Free Fire के रिडीम कोड जनरेटर्स काम करते हैं या नहीं

Free Fire image via ff.garena.com
Free Fire image via ff.garena.com

Garena Free Fire में कई सारी शानदार चीज़ें मौजूद रहती हैं। कई लोग इन चीज़ों को हासिल करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए डायमंड्स की जरूरत भी रहती है। हालांकि, रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड्स मिल सकते हैं।

रिडीम कोड्स को आधिकारिक रूप से डेवलपर्स द्वारा रिलीज किया जाता है लेकिन कुछ वेबसाइट्स का दावा है कि आप खुद का रिडीम कोड बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रिडीम कोड जनरेटर्स नकली होते हैं या सही मायने में काम करते हैं।


Free Fire के रिडीम कोड जनरेटर्स नकली होते हैं और यह काम नहीं करते हैं

Garena Free Fire की आधिकारिक रिवार्ड रिडिम्प्शन वेबसाइट (Image via Garena)
Garena Free Fire की आधिकारिक रिवार्ड रिडिम्प्शन वेबसाइट (Image via Garena)

Free Fire के डेवलपर्स आधिकारिक लाइव स्ट्रीम्स और खास मौकों पर रिडीम कोड्स जारी करते हैं। हर सर्वर के कोड्स अलग-अलग रहते हैं और आप दूसरे रीजन के कोड्स का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसी वजह से रिडीम कोड्स बदलते रहते हैं।

डेवलपर्स के अलावा कोई भी व्यक्ति, वेबसाइट या संस्था किसी भी तरह Garena की परमिशन के बिना रिडीम कोड्स नहीं बना सकते। इसी कारण कहा जा सकता है कि रिडीम कोड जनरेटर्स पूरी तरह से नकली रहते हैं।

गूगल प्ले सत्र पर कई सारे रिडीम कोड जनरेटर्स हैं जो पूरी तरह नकली हैं (Image via Garena)
गूगल प्ले सत्र पर कई सारे रिडीम कोड जनरेटर्स हैं जो पूरी तरह नकली हैं (Image via Garena)

जो भी थर्ड पार्टी वेबसाइट रिडीम कोड जनरेट करने का दावा करती है, वो पूरी तरह नकली है। कोई भी वेबसाइट रिडीम कोड्स नहीं बना सकती है। रिडीम कोड जनरेटर और वेबसाइट दोनों ही काम नहीं करते हैं। कई बार आपको अपनी जानकारी डालनी पड़ती है और इससे आपका एकाउंट रिस्क में पड़ सकता है।

खिलाड़ियों को अपनी जरुरी जानकारी इन जगहों पर नहीं डालनी चाहिए। इससे आपके एकाउंट को खतरा हो सकता है। रिडीम कोड्स हमेशा ही आधिकारिक रूप से डेवलपर्स द्वारा ही रिलीज किए जाते हैं।