Garena Free Fire अपने खिलाड़ियों को बहुत सी स्किन्स, ऑउटफिट्स और करैक्टर ऑफर करता है। यह एक्सक्लूसिव आइटम्स केवल इन गेम शॉप से डायमंड्स के ज़रिये खरीदे जा सकते हैं FREE FIRE में।
जो खिलाड़ी यह डायमंड्स नहीं खरीद पाते, वह अलग तरीके ढूंढ़ते हैं डायमंड्स हासिल करने के या फिर यह मुफ्त में हासिल करने के। सबसे आसान और अच्छा तरीका यह आइटम्स मुफ्त में हासिल करने का है रिडीम कोड्स इस्तेमाल करना।
FREE FIRE में रिडीम कोड्स क्या हैं ?
रिडीम कोड्स 12 डिजिट के अल्फा न्यूमेरिक कोड्स होते हैं जो खिलाड़ियों को एक मौका देते हैं एक्सक्लूसिव इन गेम आइटम्स मुफ्त में हासिल करने का FREE FIRE में।
Free Fire रिडीम कोड: Free इमोट, ग्लो वाल स्किन और गन क्रेट
Free Fire ब्रॉलर बैश इवेंट के दौरान , अगर एक व्यूअर क्रॉस कर लेता है , 15000, 30000 और 50000 , तो GARENA वाले अपने व्यूअर को कुछ ख़ास इनाम देंगे।
इस स्ट्रीम ने सारे चल रहे व्यूअर वाले टारगेट पूरे कर लिए हैं और इसी वजह से एक रिडीम कोड निकाला गया था, जिससे खिलाड़ियों को एक Gun Crate, Gloo Wall skin, और Dab Emote मिलेगा।
यह है रिडीम कोड जिसका खिलाइयों को इस्तेमाल करना है यह तीनो आइटम्स हासिल करने के लिए :
FFBB CVQZ 4MWA
रिडीम कोड्स कैसे इस्तेमाल करें ?
स्टेप 1: Garena Free Fire की अफीशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं। इस लिंक का इस्तेमाल करें।
स्टेप 2: अपने FREE FIRE के अकाउंट में लॉगिन करें। गेस्ट अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ी रिडीम कोड्स इस्तेमाल नहीं कर सकते। खिलाड़ियों को अपना अकाउंट फेसबुक या VK से लिंक करना होगा।
स्टेप 3: रिडीम कोड कॉपी कर के पेस्ट करें और कन्फर्म करें।
स्टेप 4: खिलाड़ी अपने रिवॉर्ड कलेक्ट कर सकते हैं गेम प्ले लॉबी में वॉल्ट तब के ज़रिये।
रिडीम कोड्स से जुडी समस्याएं :
रिडीम कोड्स की ज़्यादातर इस्तेमाल करने की लिमिट होती है। अगर खिलाड़ी को कोई एरर मैसेज दिखे जो कहता है की कोड इनवैलिड है या रिडीम किया जा चूका है, तो इसका मतलब यह है की कोड अब सेवा में नहीं है। खिलाड़ियों को इस वजह से अगले कोड्स आने तक इंतज़ार करना होगा।