Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करें?  

Garena Free Fire Garena Free Fire
Garena Free Fire Garena Free Fire

Free Fire दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम बन गया है। Garena के डेवेल्पर्स हर सीजन में नए रिडीम कोड जारी करते हैं। Free Fire में कुछ भी सामान जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन्स डायमंड्स में खरीदा जाता है। लेकिन Free Fire के डेवेल्पर्स ने OB28 अपडेट के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर रिडीम कोड भी जारी किए है, जिसकी मदद से खिलाड़ी कोड का इस्तेमाल करके मुफ्त में अच्छे इनाम हासिल कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में कोड का कैसे उपयोग करें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Ungraduate Gamer की Free Fire ID, K/D रेश्यो, स्टैट्स और अन्य जानकारी


Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करें?

मुफ्त स्किन्स
मुफ्त स्किन्स

Free Fire में मुफ्त में इनाम हासिल करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है, जिनका पालन करें:

स्टेप 1: यहां क्लीक करें।

स्टेप 2: उपर दी गई वेबसाइट पर Free Fire एकाउंट से लॉगिन करें, साथ ही खिलाड़ी यहां लॉगिन करने के लिए दूसरे तरिके भी इस्तेमाल कर सकता है।

स्टेप 3: खिलाड़ी अपनी पसंद से कोई भी कोड को कॉपी करके पेस्ट करें।

स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें, और ब्राउज़र को बंद करें।

स्टेप 5: Free Fire को अपने मोबाइल में चालू करें।

स्टेप 6: खिलाड़ी प्रोफाइल में चैक करें, इनाम हासिल हो जाएगा और उसे लॉबी में इस्तेमाल कर सकते हैं।


Garena Free Fire दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सुरवाई शूटर गेम है, जिसे करोड़ो लोगों द्वारा मोबाइल पर खेला जाता है। इसके क्लासिक मैच में कुल 50 खिलाड़ी मैदान पर उतरकर हथियार ढूढ़ते है। इसमें जो लास्ट तक सर्वाइव करके बचता है, उस खिलाडी का ब्युआ होता है। Free Fire को गूगल प्ले स्टोर पर 500 मिलियन्स से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है जिसकी रेटिंग 4.4 स्टार है।

ये भी पढ़ें:-Free Fire में 10 सबसे फेमस यूट्यूबर जिनकी स्ट्रीम सबसे ज्यादा देखी जाती है

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now