Garena Free Fire विश्व का सबसे प्रसिद्व BR गेम है। इस गेम को एंड्रॉइड और iOS मोबाइल पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। ये गेम खिलाड़ियों को अनोखे फीचर्स के साथ आकर्षित चीज़ें प्रदान करता है। जैसे कैरेक्टर्स, गन स्किन, एलीट पास, एलीट बंडल, कस्टम रूम और अन्य आइटम्स आदि। इन सभी को परचेस करने के लिए डायमंड्स की आवश्यकता होती है।
ज्यादातर प्लयेर्स अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम्स खेलना पसंद करते हैं। दुनिया में अनेक बैटल रॉयल गेम है लेकीन, Free Fire को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। खैर, Free Fire में (13 नवम्बर) रिडीम कोड्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं बेहद सारे रिवॉर्ड्स बताने वाले हैं।
Free Fire में (13 नवम्बर) रिडीम कोड्स: मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं बेहद सारे रिवॉर्ड्स
यहां पर फ्री फायर में मुफ्त आइटम्स प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स के बारे में जानकारी दी गई है। इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल सिर्फ भारतीय प्लेयर्स ही करें, आज का महत्वपूर्ण कोड नीचे मौजूद है।
रिडीम कोड : FF101N59GPA5
इनाम : ग्रेनेड स्किन
इस गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को आकर्षक रिवॉर्ड्स प्रदान करते हैं। इन्हें खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत पड़ती है। क्योंकि, इन गेम प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। ऊपर मौजूद कोड सिर्फ भारतीय सर्वर के लिए लाइव लॉन्च किया गया है। अन्य सर्वर वाले प्लेयर्स कोड का यूज करते हैं तो स्क्रीन पर एरर देखने को मिल सकता है।
रिडीम कोड का इस्तेमला कैसे करें?
Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल करने के लिए Rewards Redemption की ऑफिसियल वेबसाइट बनाई है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके कोड का यूज कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले डायरेक्ट Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Rewards Redemption आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर लॉगिन करने के लिए अनेक विकल्प खुल जाएंगे।
स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। टेक्स्ट बॉक्स में FF101N59GPA5 कोड को टाइप करें।
स्टेप 4: कन्फर्म बटन पर क्लिक करें। कोड में उपलब्ध रिवार्ड्स मेल बॉक्स में 24 घंटे के अंदर प्राप्त हो जाएगा।