Free Fire में कई अलग-अलग तरीके की पोशाकें, स्किन्स और काफी सारी अन्य चीज़ें मौजूद है। साथ ही ज्यादातर आयटम्स गेम की करंसी डायमंड्स के द्वारा खरीदे जा सकते हैं।
हालांकि, पैसे खर्च करके इन इनामों को हासिल करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। ऐसे में खिलाडियों को मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए कुछ अलग तरीके ढूंढने पड़ते हैं।
रिडीम कोड्स की मदद से खिलाडी इन-गेम आयटम्स मुफ्त में पा सकते हैं। इसमें 12 कैरेक्टर्स रहते हैं जहां अल्फाबेट और नंबर्स का कॉम्बिनेशन होता है। जनवरी 2020 में कुछ रिडीम कोड्स रिलीज किये गए हैं।
जनवरी 2021 में Free Fire के अंदर आए सारे रिडीम कोड्स की लिस्ट
जनवरी 2021 में अबतक सिर्फ 4 ही रिडीम कोड्स सामने आए हैं। ये रहे वो कोड्स:
#1 FF6M1L8SQAUY
#2 8G2YJS3TWKUB
#3 FFTILM659NZB
#4 5G9GCY97UUD4
ये भी पढ़ें:- 40 अनोखे और स्टाइलिश नाम जिन्हें आप Free Fire गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं
Free Fire में रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?
इन आसान स्टेप्स का पालन करके आप Free Fire के रिडीम कोड्स का उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप 1: इस लिंक पर क्लिक करके Free Fire की आधिकारिक रिडीम कोड्स की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: Free Fire एकाउंट में लॉगिन करें।
नोट: जिन खिलाड़ियों के पास गेस्ट एकाउंट है, वो रिडीम कोड्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
स्टेप 3: रिडीम कोड डालें और 'कन्फर्म' पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अगर कोड सफलतापूर्वक लग चुका है तो आपके Free Fire एकाउंट में इनाम आ जाएगा।
अगर आपके सामने एरर का मैसेज आता है तो समझ जाएं कि कोड का उपयोग पहले ही Free Fire में गया है या फिर कोड गलत है।
ये भी पढ़ें:- Games Kharido समेत अन्य वेबसाइट से Free Fire के लिए डायमंड्स खरीदने का आसान तरीका