Free Fire के सीजन 47 एलीट पास की संभावित रिलीज डेट और लीक हुई अहम जानकारी

Free Fire image via ff.garena.com
Free Fire image via ff.garena.com

Garena Free Fire में हर महीने नया एलीट पास सीजन आता। Free Fire के सीजन 46 का अंत होने वाला है और जल्द ही नया सीजन आने वाला है। इस आर्टिकल में हम नए सीजन में आने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे।

नोट: Free Fire अभी भारत में बैन है और इसी वजह से खिलाड़ियों को मक्स वर्जन खेलना चाहिए।


Free Fire के सीजन 47 एलीट पास की संभावित रिलीज डेट और अन्य जानकारी

The ongoing pass will be active until the end of March (Image via Garena)
The ongoing pass will be active until the end of March (Image via Garena)

सीजन 46 का अंत देखने को मिलने वाला है और अब सीजन 47 के एलीट पास की शुरुआत Free Fire में 1 अप्रैल से देखने को मिलेगी और अभी लगभग 10 दिन बाकी है। आप दो अलग-अलग तरीके के एलीट पास खरीद सकते हैं:

  • एलीट पास : 499 डायमंड्स
  • एलीट पास: 999 डायमंड्स

आप इसे 28 - 29 मार्च तक प्री-ऑर्डर कर पाएंगे।


Free Fire सीजन 47 एलीट पास की लीक हुई अहम जानकारी

youtube-cover

लीक्स के अनुसार दो मुख्य बंडल्स को सीजन 47 के एलीट पास में लाया जाएगा। आप इन बंडल्स को 50 और 225 बैज पर हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा भी ढेरों चीज़ें हैं। इस लिस्ट में वो चीज़ें मौजूद हैं जो Garena अपने पास में रिलीज कर सकता हैं:

  • 0 बैज पर: Jeep – Sky Legend
  • 10 बैज पर: Azure Myth अवतार
  • 15 बैज पर: Faraway Fog जैकेट
  • 30 बैज पर: Azure Myth बैनर
  • 40 बैज पर: Ink of the Past अवतार
  • 80 बैज पर: M60 – Porcelain Rush
  • 100 बैज पर: Bamboo Scroll
  • 115 बैज पर: Ink of the Past बैनर
  • 125 बैज पर: P90 – Porcelain Rush
  • 150 बैज पर: Scenic Pond लूट बॉक्स
  • 195 बैज पर: Lotus Throne बैकपैक

खिलाड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर मौजूद वीडियो को देख सकते हैं..

नोट: यह सिर्फ सभी लीक्स है और आधिकारिक रूप से अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications