गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) में समय-समय पर इवेंट आते रहते हैं। इन इवेंट्स में अलग-अलग तरह के नाम और डिस्काउंट मिलते हैं। कुछ दिनों पहले ही Free Fire में एक नया इवेंट आया है जिसका नाम Shopping Spree है और इसमें कई सारे अलग-अलग डिस्काउंट्स मौजूद हैं।
Free Fire का नया Shopping Spree इवेंट
Shopping Spree इवेंट की शुरुआत 25 जनवरी 2022 को हो गई थी और यह इवेंट 31 जनवरी तक चलने वाला है। इसमें खिलाड़ी ज्यादा डायमंड्स खरीदने पर डिस्काउंट्स पा सकते हैं।
इस इवेंट में आपको तीन डिस्काउंट टैग्स मिलेंगे। सभी में डिस्काउंट का अलग प्राइस होगा। आप उन चीज़ों को खरीदकर डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा आपको आयटम्स खरीदने पर कुछ अलग इनाम भी मिलेंगे जिसमें यह शामिल है:
- 2 आयटम्स – 3x FF टोकन्स
- 3 आयटम्स – 1 गोल्ड रॉयल वाउचर
- 5 आयटम्स – 1x क्यूब फ्रैग्मेंट
इनाम का पूल
इन सभी चीज़ों के अलावा आपको Baghatur बंडल, Batyr बंडल, एलीट पास और रीनेम कार्ड, समेत कई चीज़ें मिलेगी जो आपकी खरीदी के हिसाब से बदल सकते हैं। इसी वजह से इवेंट चर्चा का विषय हैं।
इवेंट में हिस्सा लेने और इनाम पाने का तरीका
इन स्टेप्स की मदद से आप इनाम पा सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire खोलने के बाद इवेंट के विकल्प में जाएं।
स्टेप 2: आपको गो-टू बटन पर जाना है और फिर Shopping Spree इवेंट को खोलना है।
स्टेप 3: आपको तीन डिस्काउंट टैब दिख जाएंगे और आप वहां से ऑप्शन्स को स्विच कर सकते हैं।
Free Fire में खिलाड़ी 90% तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं क्योंकि बड़े आयटम्स की कीमत काफी ज्यादा कम है।