Free Fire में हिरे काफी महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाते हैं। क्योंकि, लगभग हर चीज़ खरीदने के लिए प्रत्येक गेमर्स को डायमंड्स की आवश्यकता होती है। जैसे आइटम खरीदने से लेकर कस्टम बंडल या गिल्ड नेम बदलने तक हिरे की जरूरत पड़ती है। हालांकि, हर खिलाड़ी डायमंड्स नहीं खरीद सकते हैं।
इसके आलावा गेम के अंदर से डायरेक्ट करेंसी को नहीं खरीद सकते हैं। भले ही इंटरनेट पर ऐसे अनेक हैक और एप्लिकेशन मौजूद है जिनकी सहायता से प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स को प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, ये गैरकानूनी तरीके माने जाते हैं, जिनसे खिलाड़ियों के अकाउंट भी बैन हो सकते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire में फ्री डायमंड्स पाने के 3 सर्वश्रेष्ठ तरीके पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire में फ्री डायमंड्स पाने के 3 सर्वश्रेष्ठ तरीके
#1 - गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स
Free Fire में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स सबसे बेहतर ऑप्शन है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 50+ मिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है। इस एप्लिकेशन पर खिलाड़ियों को सर्वे प्रदान किये जाते हैं, जिन्हें पुरे करके मुफ्त में क्रेडिट्स प्राप्त कर सकते हैं।
#2 - Booyah
Booyah इवेंट एप्लिकेशन मुफ्त में रिवॉर्ड्स और डायमंड्स के साथ आइटम्स पाने के लिए जबरदस्त ऐप है। इस ऐप पर खिलाड़ियों को वीडियो और लाइव स्ट्रीम को देखन होता है। उसके बाद वीडियो के अनुसार प्लेयर्स को आइटम या अन्य इनाम प्राप्त होता है जो बिना किसी डायमंड खर्च करने पर मिलता है।
#3 - Poll Pay
Poll Pay इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर मौजूद है। प्लेयर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर खिलाड़ियों को सर्वे को पूरा करना पड़ता है। उसके बाद खिलाड़ी को अन्य क्रेडिट और कार्ड प्रदान किया जाता है जिसे मुफ्त में डायमंड प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।