Garena Free Fire दुनिया का सबसे प्रसिद्व शूटिंग बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और अद्भुद आइटम प्रदान करते हैं। जैसे गन की खाल, इमोट, ऑउटफिट, कस्टम बंडल और एलीट पास आदि।
इन सभी लिजेंड्री इनाम को खरीदने के लिए प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करते हैं। दरअसल, गरेना फ्री फायर में लिजेंड्री और रेयर इमोट खिलाड़ियों को काफी पसंद है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में 2022 के अंदर 3 लिजेंड्री इमोट बताने वाले हैं।
Free Fire में 2022 के अंदर लिजेंड्री इमोट कैसे अनलॉक करें?
#1 - LOL

गरेना फ्री फायर में LOL इमोट काफी ज्यादा फेमस और खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाला इमोट है। ये मैदान पर काफी बेहतरीन तरीके से हस्ता हुआ दिखाई देता है। इस इमोट को प्लेयर्स इन-गेम कलेक्शन सेक्शन से 399 डायमंड्स में अनलॉक कर सकते हैं। ये इमोट काफी समय पहले गेम के अंदर जोड़ा गया है।
#2 - One Finger Pushup

फ्री फायर के अंदर One Finger Puhsup इमोट काफी ज्यादा आकर्षित करने वाला इमोट है। इस इमोट को प्लेयर्स कलेक्शन स्टोर से परचेस कर सकते हैं। ये अपने एक हाँथ की ऊँगली से पुश-अप लगता है जो की काफी आकर्षित करता है। प्लेयर्स इस इमोट को स्टोर सेक्शन से कुल 399 डायमंड्स में परचेस कर सकते हैं।
#3 - Moon Flip

Garena Free Fire में Moon Flip इमोट काफी आकर्षित करने वाला भाव है। ये मैदान पर एक आकर्षित फ्लिप मारता है जो खिलाड़ियों को काफी आकर्षित करता है। प्लेयर्स इस इमोट को 399 डायमंड्स में परचेस कर सकते हैं।
वर्तमान समय में ये तीनों लिजेंड्री इमोट स्टोर सेक्शन के कलेक्शन में उपलब्ध है। प्लेयर्स डायमंड की मदद से भावनाओं को परचेस कर सकते हैं।