Free Fire की इन-गेम दो करेंसी है: गोल्ड कोइंस और डायमंड्स है। प्लेयर्स इन दोनों करेंसी का उपयगो करके इन-गेम से कुछ भी रिवॉर्ड्स को खरीद सकता है। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन और ऑउटफिट आदि। लेकिन डायमंड्स को मुफ्त में खरीदना मुश्किल है। करेंसी को खरीदने के लिए अपने जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं। डायमंड्स और गोल्ड कोइंस को खरीदने के बेहद सारे विकल्प मौजदू है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में गोल्ड कोइंस को प्राप्त करने के लिए 5 सबसे बेहतरीन तरीके के बारे में बताने वाले हैं।
Free Fire में गोल्ड कोइंस प्राप्त करने के 5 बेहतरीन तरीके
#1 - सीजन और रैंक रिवॉर्ड्स
Free Fire रैंक सिस्टम पर आधारित बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाता है। गेम के अंदर मिशन्स को पूरा करके प्लेयर्स को गोल्ड रिवॉर्ड्स मिलते हैं। इसके आलावा टियर चेंज होने पर भी खिलाड़ियों को गोल्ड कोइंस प्राप्त होते हैं।
#2 - रैंक मैच खेले
Free Fire में गोल्ड कोइंस प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को अधिकांश रैंक मैच खेलना पड़ता है। रैंक मैच खेलकर प्लेयर्स गोल्ड कोइंस प्राप्त कर सकते हैं।
#3 - इन-गेम इवेंट
Free Fire में गेम के अंदर इन-गेम इवेंट शामिल करता रहता है। इवेंट की मदद के अनुसार प्लेयर्स गोल्ड कोइंस प्राप्त कर सकता है। इसके आलावा मुफ्त में शानदार रिवॉर्ड्स और स्किन्स हासिल कर सकता है।
#4 - मिशन्स
Free Fire में मिशन्स सबसे बेहतरीन ऑप्शन है जिसके द्वारा प्लेयर्स गोल्ड कोइंस प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिदिन मिशन्स पुरे करके गोल्ड कोइंस क्लैम करें।
#5 - प्रतिदिन रिवॉर्ड्स
Free Fire खिलाड़ियों को प्रतिदिन लॉगिन रिवॉर्ड्स प्रदान करता है। इसमें खिलाड़ियों को लॉगिन करके गोल्ड कोइंस मिलते हैं जिन्हें डेली फ्री फायर को चालू करना पड़ता है।