Free Fire में इमोट्स का फीचर्स सभी खिलाड़ियो को पसंद आता है। गेम के अदंर हर कोई प्लेयर्स अपनी प्रोफाइल के कलेक्शन में अनोखे और सबसे शानदार इमोट्स रखना चाहता है। इन इमोट्स की कीमत सबसे महंगी होती है। इन्हें प्लेयर्स इवेंट या खास मौके पर ही खरीद सकते हैं।
दरअसल, कुछ प्लेयर्स है जो डायमंड्स खर्च नहीं कर सकते हैं, और इन-गेम शामिल होने वाले इवेंट पर नजर रखते हैं। हालांकि कुछ तरीके मौजूद है जिनका उपयोग करके प्लेयर्स इन-गेम मुफ्त में इमोट्स खरीद सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में इन 5 इमोट्स को मुफ्त में कैसे प्राप्त कर सकते हैं, पूरी जानकारी के साथ बताने वाले हैं।
Free Fire में इन 5 इमोट्स को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?
Free Fire गेम के अदंर बेहद सारे इमोट्स है। जिसमें से कुछ लिजेंड्री और अनोखे इमोट्स भी है और इन सभी को प्लेयर्स मुफ्त में खरीदना पसंद करते हैं। कुल 5 इमोट्स उपलब्ध है जिन्हें प्लेयर्स हमारे बताए गए तरीकों का उपयोग करके मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire में पाँच खास इमोट्स
- रोज इमोट
- FFWC थ्रोन
- पायरेट फ्लैग
- लोल
- टी टाइम
Free Fire में इन तरीकों का उपयोग करके ऊपर मौजूद इमोट्स को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं
#1 - गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स
Free Fire में कुछ प्लेयर्स को गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स के बारे में जानकारी पता होगी। यह एक प्रोग्रामर के द्वारा बनाया गया ऐप है। इसे एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस पर लॉन्च किया गया है। इस ऐप के अंदर खिलाड़ियो को ऑनलाइन सर्वे और टास्क को पूरा करना पड़ता है। इसके बदले खिलाड़ियो को रिवॉर्ड्स प्राप्त होते हैं और इन रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल करके आसानी से मुफ्त में इमोट्स खरीद सकते हैं।
#2 - GPT ऐप और वेबसाइट
Free Fire में GPT ऐप और वेबसाइट सबसे खास विकल्प है। इन ऐप और वेबसाइट पर खिलाड़ियो से प्रश्न और ऐप्स को डाउनलोड करना पड़ता है। इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के बदले खिलाड़ियो को रिवॉर्ड्स प्रदान किये जाते हैं। इन रिवॉर्ड्स का उपयोग करके डायमंड्स खरीद सकते हैं और इन डायमंड्स से मुफ्त में इमोट्स रिडीम कर सकते हैं।