Free Fire में बरमूडा सबसे पुराने मैप्स में से एक है। इस मैप में क्लासिक मैच देखने को मिलते हैं। इस प्रसिद्ध मैप में कई सारे हॉट ड्रॉप्स मौजूद है जहां ढेरों खिलाड़ी लैंड करते हैं। ऐसे में वहां उतरने से आपको जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire के बरमूडा मैप की 5 जगहों के बारे में बात करने वाले हैं जहां खिलाड़ियों को लैंड नहीं करना चाहिए।
Free Fire के बरमूडा मैप में 5 जगहें जहां खिलाड़ियों को किसी भी हाल में लैंड नहीं करना चाहिए
#1 - Clock Tower
Clock Tower में काफी ज्यादा खिलाड़ी लैंड करते हैं। यहां बड़ी बिल्डिंग्स है और ऐसे में खिलाड़ियों को अच्छी लूट मिलती हैं। खिलाड़ियों को यहां लैंड करके जोखिम नहीं उठाना चाहिए।
#2 - Peak

Peak को काफी बड़ा हॉट ड्रॉप माना जाता है। इस जगह पर दो से तीन कम्पाउंड है और जबरदस्त लूट मिलती हैं। ऐसे में अगर आप रैंक बढ़ाने चाहते हैं तो इस जगह पर किसी भी हाल में लैंड न करे।
#3 - Bimasakti Strip

Bimasakti strip में दो कंपाउंड्स है और यहां कई सारी बिल्डिंग्स है। ऐसे में बेहतर लूट मिलने के चांस रहे हैं। खैर, खिलाड़ियों को इस जगह पर लैंड करके जोखिम नहीं उठाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 पैसिव कैरेक्टर्स जिनकी ताकत से क्लैश स्क्वाड मोड में जबरदस्त फायदा हो सकता है
#4 - Mars Electric

Mars Electric असल में मैप के नीचले भाग में है। इसके बावजूद लूट में मामले में शानदार जगह है। इस जगह पर शुरुआत में फाइट्स होती हैं। इसके बजाय आपको किसी सेफ जगह लैंड करना चाहिए।
#5 - Mill
Mill असल में काफी खतरनाक जगह है। ये एक छोटी जगह है लेकिन यहां ज्यादा खिलाड़ी लैंड करना पसंद करते हैं। अगर आप शुरुआती फाइट्स का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं तो इस जगह पर जरूर लैंड करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रैंक मोड के अदंर Booyah! हासिल करने के लिए 5 चीज़ें जिनका ध्यान खिलाड़ियों को रखना चाहिए