Garena Free Fire दुनिया का सबसे ज्यादा फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसे मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इसके आलावा इन-गेम अनोखे और प्रभावित करने वाले ग्लू वॉल स्किन्स, ऑउटफिट, और इमोट्स मौजूद है।
Free Fire में कई प्रकार के लिजेंड्री इमोट्स मौजूद है, जैसे Tea Time काफी फेमस और अनोखा इमोट है। तो आइए इस आर्टिकल में हम Tea Time इमोट की तरह 5 अनोखे और सबसे फेमस इमोट्स पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire में Tea Time (टी-टाइम) इमोट की तरह 5 अनोखे और सबसे फेमस इमोट्स के विकल्प
#1 - Pirate's Flag
Free Fire में Pirate Flag इमोट सबसे अनोखा है, और इसे इन-गेम टॉप-अप इवेंट के जरिये जोड़ा गया था। इस इमोट का एनीमेशन काफी शानदार है। ये मैदान पर एक झंडा लेकर खड़ा होता है।
#2 - Eat My Dust
Free Fire में कार सभी खिलाड़ियों को काफी पसंद है, और वर्तमान में ही McLaren को इन-गेम जोड़ा गया है। इस इमोट का एनीमेशन मैदान पर गोल्डन कार पर बैठकर डांस करता है, जो काफी अट्रैक्टिव दीखता है।
#3 - Power Of Money
Free Fire में Power Of Money सबसे खास इमोट है, जो दुश्मनों के सामने काफी ताकतवर साबित करता है। इन-गेम कलेक्शन सेक्शन से इस इमोट को खरीद सकते हैं।
#4 - Selfie
Free Fire के अंदर Selfie एक लिजेंड्री इमोट है, जो काफी अनोखा लगता है। इस इमोट का एनीमेशन मैदान पर फोटो लेता है। इसके आलावा अगर प्लेयर्स क्लासिक मैच में सर्वाइव करके बूयाह हासिल करते हैं तो इस इमोट का उपयोग करके मजा लिया जा सकता है।
#5 Obliteration
Free Fire में कई सारे लिजेंड्री इमोट्स है, उसमें से एक Obliteration भी है। इस इमोट का एनीमेशन मैदान पर एक ताकतवर पंच मारता है, जो काफी खास और दुश्मनों के सामने शक्तिशाली दिखाई देता है।