Garena Free Fire विश्व का सबसे फेमस और मोबाइल/लैपटॉप पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। Free Fire के डेवेल्पर्स प्लेयर्स को अच्छे इनाम और फीचर्स प्रदान करते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, इमोट्स, ऑउटफिट, एलीट पास और एलीट बंडल है।
दरअसल, इन-गेम इन इनाम को प्राप्त करने के लिए डायमंड्स करेंसी का इस्तेमाल करना पड़ता है। डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए Codashop सबसे फेमस वेबसाइट है। खैर, इस आर्टिकल में हम Codashop से डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए 3 प्रसिद्ध वेबसाइट्स के विकल्प
Free Fire में Codashop वेबसाइट से डायमंड्स का टॉप-अप करने का सबसे आसान तरीका जो प्लेयर्स को उपयोग करना चाहिए
Codashop डायमंड्स करेंसी खरीदने के लिए सबसे फेमस वेबसाइट है। इस वेबसाइट का उपयोग मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। दरअसल, इस वेबसाइट पर प्लेयर को लॉगिन/रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नही है। डायरेक्ट Free Fire ID डालकर डायमंड्स खरीद सकते हैं। Codashop वेबसाइट से डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है, जिन्हें फॉलो करें:
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद टेक्स्ट फील्ड में प्लेयर को अपनी Free Fire ID डालनी होगी, स्क्रीन पर काफी सारे डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प खुल जाएंगे।
स्टेप 3: अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का चयन करें, उसके बाद कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करें।
स्टेप 4: पेमेंट ट्रांसफर होने के कुछ समय बाद प्लेयर के एकाउंट में डायमंड्स जुड़ जाएंगे, उसके बाद इन डायमंड्स का उपयोग इन-गेम इनाम खरीदने के लिए कर सकते हैं।
Codashop वेबसाइट पर डायमंड्स का टॉप-अप करने की कीमत
- 40 भारतीय रुपये - 50 डायमंड्स
- 80 भारतीय रुपये - 100 डायमंड्स
- 240 भारतीय रुपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रुपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रुपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रुपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रुपये - 5600 डायमंड्स
ये भी पढ़ें:-Free Fire के अंदर DJ Alok के साथ पेट्स जोड़ने के 3 बेहतर विकल्प-