Free Fire अनलिमिटेड हेल्थ APK: क्या यह वैध है ? 

It is illegal to use the Free Fire unlimited health APK (Picture Source: ff.garena.com)
It is illegal to use the Free Fire unlimited health APK (Picture Source: ff.garena.com)

Free Fire एक फेमस बैटल रॉयल गेम है मोबाइल गेम्स की दुनिया में। इस गेम में भी खिलाड़ी किसी और बैटल रॉयल गेम की तरह एक दुसरे को मारना चाहतें है गेम में जीतने के लिए। कभी कभी जीतने के लिए खिलाड़ी गलत रास्तों पर निकल जातें हैं और वह हैक्स या चीट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। unlimited health APK एक ऐसा ही हैक है free Fire का।

unlimited health APK क्या है Free Fire में ?

unlimited health APK एक मॉडिफाइड वर्जन है गेम क्लाइंट का जो खिलाड़ियों की हेल्थ पूरे गेम में कम नहीं होने देता। बहुत से वीडियो ऐसे ही मोड वर्जन देने का वादा करते हैं FORTNITE के लिए भी। बहुत से नए खिलाड़ियों को ऐसे किसी भी APK का इस्तेमाल करने का नुक्सान नहीं पता होता। कुछ कंटेंट क्रिएटर्स इनका इस्तेमाल करने की सलाह भी देते हैं। अगर ये मोड काम करता भी हो, तब भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह अवैध माना जाता है और इससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा।

The FAQ section of the official Free Fire website
The FAQ section of the official Free Fire website

यह एक bland हैक है इसीलिए इसका इस्तेमाल अवैध है। GARENA Free Fire वालो की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है चीटर्स के लिए। इन्होने अपनी वेबसाइट पर पहले ही साफ़ कर दिया है कि किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना अवैध है इसको साफ़ चीटिंग माना जाएगा।

The FAQ section of the official Free Fire website
The FAQ section of the official Free Fire website

एंटी -हैक FAQ में यह भी बताया गया है की गेम क्लाइंट या फाइल्स को मॉडिफाई करना या मॉडिफाइड क्लाइंट गेम के द्वारा खेलना भी चीटिंग है।

The FAQ section of the official Free Fire website
The FAQ section of the official Free Fire website

जो खिलाड़ी ऐसी कोई भी चीज़ करते समय पकड़ा गया , उसका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा। एंटी -हैक FAQ यह भी बताता है की ऐसे किसी चीट का इस्तेमाल करने से डिवाइस भी बैन कर दिया जाएगा।

अंत

खिलाड़ियों को ऐसे सभी APK से दूर रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह अवैध है। हम इनसे दूर रहने की सलाह देते है और ऐसी किसी चीज़ को बढ़ावा नहीं देते।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications