Free Fire में डायमंड्स का काफी ज्यादा महत्व है। डायमंड्स की कीमत गेम में काफी ज्यादा है। इसके चलते हर एक खिलाड़ी डायमंड्स खरीद नहीं पाता है। ऐसे में खिलाड़ी मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए बेहतर विकल्पों को छोड़कर गलत तरीके से डायमंड्स पाने की कोशिश करते हैं। साथ ही Free Fire के मोड ऐप्स का उपयोग करने की कोशिश करते हैं।
Free Fire का अनलिमिटेड डायमंड्स का मोड APK क्या है?
अनलिमिटेड डायमंड जनरेटर का नकली Free Fire वर्जन असल में कई जगह वायरल होता है । बताया जाता है कि आपको इन ऐप्स की मदद से अनगिनत डायमंड्स मिल जाते हैं। इसके बावजूद सभी दावे नकली रहते हैं क्योंकि ये मोड्स कभी भी काम नहीं करते हैं। बड़ी बात ये है कि Free Fire असल में सर्वर पर आधारित गेम है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 अनोखे बंडल्स जो काफी कम खिलाड़ियों के पास मौजूद होंगे
गेम से जुड़ा हुआ सारा डाटा सर्वर पर जाता है। ऐसे में आपके एकाउंट में मौजूद डायमंड्स की संख्या भी सर्वर पर रहती हैं। अगर आप इस तरह के ऐप्स डाउनलोड कर भी लेंगे तो सर्वर पर किसी तरह से बदलाव नहीं होगा। आपको गेम के अंदर डायमंड्स की अनगिनत संख्या जरूर देखने को मिल जाएगी लेकिन वो डायमंड्स किसी भी हाल में काम नहीं आ सकती हैं।
क्या अनलिमिटेड डायमंड्स का मोड लीगल है?
Garena Free Fire ने अपनी पॉलिसी में इस बारे में जानकारी दी है और इस तरह की हरकत को चीटिंग में गिना जाता है। उनके अनुसार अगर कोई मोड वर्जन का उपयोग करता है, जो किसी भी हाल में काम करते हैं लेकिन अगर आप इनका उपयोग करेंगे तो एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा।
अगर आपकी चीटिंग पकड़ी जाती हैं तो फिर आप हमेशा के लिए Free Fire नहीं खेल पाएंगे। मोड का उपयोग करना लीगल नहीं है।
नतीजा
देखा जाए तो अनलिमिटेड डायमंड्स मोड किसी भी हाल में काम करते नहीं है। इसके बावजूद अगर आप मोड्स का उपयोग करने की कोशिश करते हैं तो Garena आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में 4 जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें अबतक 2021 में जोड़ा गया है