Free Fire के अदंर IGN बदलने का सबसे आसान तरीका जो खिलाड़ियो को इस्तेमाल करना चाहिए 

Free Fire में IGN बदलने का तरीका (Image via ff.garena.com)
Free Fire में IGN बदलने का तरीका (Image via ff.garena.com)

Garena Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 2020 में गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। इसके आलावा Free Fire के डेवेल्पर्स इन-गेम काफी सारे फीचर्स जोड़ते रहते हैं।

गेम के अदंर IGN और निकनेम का काफी महत्व है, बाद में खिलाड़ी नाम बदलना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में हम Free Fire के अदंर IGN बदलने का सबसे आसान तरीका जो खिलाड़ियो को इस्तेमाल करना चाहिए बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 ताकतवर पेट्स जिन्हें खिलाड़ियों को इस्तेमाल करना चाहिए


Free Fire के अदंर IGN बदलने का सबसे आसान तरीका जो खिलाड़ियो को इस्तेमाल करना चाहिए

Free Fire के अदंर नाम बदलना काफी आसान है, नीचे मौजूद स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: अपने-अपने मोबाइल में Free Fire चालू करें, और लेफ्ट साइड मौजूद प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।

Free Fire में प्रोफाइल बटन
Free Fire में प्रोफाइल बटन

स्टेप 2: उसके बाद एडिट बटन पर क्लिक करें, जैसे वॉलपेपर में दिख रहा होगा।

एडिट बटन
एडिट बटन

स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, उसके बाद राइट साइड मौजूद बटन पर क्लिक करें।

नाम बदलने वाला आइकॉन
नाम बदलने वाला आइकॉन

स्टेप 4: उसके बाद टेक्स्ट फिल्ड में नया नाम डालें, नीचे मौजूद 390 डायमंड्स पर क्लिक करें। खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा।

टेक्स्ट फिल्ड में नाम डालें
टेक्स्ट फिल्ड में नाम डालें

अगर खिलाड़ी के पास नेम चेंज कार्ड मौजूद है, तो उसपर क्लिक करें।


Free Fire में नेम चेंज कार्ड कैसे खरीदें?

Free Fire गेम के अंदर से खिलाड़ी नेम चेंज कार्ड 39 डायमंड्स और 200+ गिल्ड कॉइन्स में खरीद सकते हैं, नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

  • स्टेप 1: Free Fire चालू करें, और लेफ्ट साइड मौजूद स्टोर वाली बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: उसके बाद रिडीम पर क्लिक करके गिल्ड टोकन वाली बटन पर टच करें।
  • स्टेप 3: नेम चेंज कार्ड का चयन करें, और एक्सचेंज बटन पर क्लिक करें। डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, परचेस करने के लिए कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

(नोट: इस आर्टिकल में IGN बदलने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया है, जिसका इस्तेमाल करके नेम चेंज कार्ड भी खरीद सकते हैं)

ये भी पढ़ें:- Gyan Sujan की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, कमाई और अन्य जानकारी

Edited by Sawan E-Sports