Free Fire में PC के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स क्या है?

image via ff.garena.com   ff32
image via ff.garena.com ff32

Garena Free Fire एंड्राइड और iOS पर मौजूद है। हालांकि, आप इसे PC या लैपटॉप पर एम्यूलेटर की मदद से खेल सकते हैं। आप BlueStacks, Nox Player और MEmu Play का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप बेहतर तरीके से खेलना चाहते हैं तो आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान देना होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम PC पर Free Fire खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे।


Free Fire में PC के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स क्या है?

खिलाड़ियों को इन सेंसिटिविटी सेटिंग्सtका उपयोग करना चाहिए
खिलाड़ियों को इन सेंसिटिविटी सेटिंग्सtका उपयोग करना चाहिए

Free Fire में PC के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स:

जनरल: 75-80

रेड डॉट: 85-90

2x स्कोप: 80-85

4x स्कोप: 80-85

AWM स्कोप: 40-45

फ्री लुक: 70

ये भी पढ़ें:- Free Fire में बिना पैसे खर्च किये डायमंड्स पाने के 3 सबसे जबरदस्त तरीके जिनका उपयोग खिलाड़ी कर सकते है

फ्री लुक की सेंसिटिविटी सेटिंग्स से शूटिंग में फायदा नहीं होता है लेकिन आप स्प्रिंट करते समय दुश्मनों और नजर डालने के लिए स्क्रीन मूव कर सकते हैं। ऊपर बताई गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स फिक्स नहीं है। आप अपने डिवाइस के अनुसार इनमें थोड़े बदलाव कर सकते हैं।

नोट: कभी किसी खिलाड़ी द्वारा सेंसिटिविटी सेटिंग्स कॉपी न करें।


Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को किस तरह बदलें?

खिलाड़ी इन स्टेप्स की मदद से सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदल सकते हैं:

स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और Settings के विकल्प में जाएं।

स्टेप 2: मेनू का विकल्प खुलेगा। इसके बाद "Sensitivity" के विकल्प पर जाएंं।

सेन्सिटिटिविटी सेटिंग्स के विकल पर क्लिक करें
सेन्सिटिटिविटी सेटिंग्स के विकल पर क्लिक करें

स्टेप 3: ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को अप्लाई करे।

अगर आप पहले जैसी सेंसिटिविटी सेटिंग्स चाहते हैं तप आपको रिसेट के बटन पर क्लिक करना होगा।

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 30 स्टाइलिश और अनोखे नाम जिन्हें खिलाड़ियों द्वारा IGN के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए

Edited by Ujjaval E-Sports