Free Fire कंपेनियन वेबसाइट क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

Free Fire
Free Fire

Free Fire कंपेनियन वेबसाइट का बीटा फीचर हाल ही में लाया गया है। Garena ने अपनी वेबसाइट पर गेम को सुधार करने लिए इसे जोड़ा है। इसके बावजूद कई सारे प्लेयर्स इस फीचर्स का अर्थ समझने में संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए हम Free Fire कंपेनियन वेबसाइट के फीचर्स के बारे में बात करेंगे।

Garena की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, Free Fire कंपेनियन में आपको हर किसी के गेम की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। आप अंतिम मैचों में रैंकिंग का सफर देख सकते हैं। साथ ही फाइट लेने का स्टाइल और अपने दोस्तों के साथ स्टैट्स भी शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही खिलाडियों को यहां जबरदस्त हथियार और स्किल्स भी मिलेगी, जिसे आप आधिकारिक डाटा मॉड्यूल द्वारा पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें;- Free Fire गिल्ड के लिए 60 सबसे अच्छे और स्टाइलिश नामों के विकल्प

इन जानकारी की मदद से आप गेम के अंदर आसानी से डिसीजन ले पाएंगे। साथ ही Free Fire कंपेनियन की मदद से खिलाडी की गेम रैंक और इन-गेम डाटा के बारे में पता चल सकता है।

 (Image Credits: One for all Gaming)
(Image Credits: One for all Gaming)

खिलाडी यहां से किल्स की संख्या, हेडशॉट्स, डैमेज काउंट, गेम मोड, मैच टाइम, विन रेश्यो, हथियारों का उपयोग, मैचों के नतीजे आदि चीज़ों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही आपको प्रोफेशनल प्लेयर्स समेत हर एक खिलाडी की जानकारी मिल जाएगी। खिलाडी इनका सही तरह से उपयोग कर सकते हैं और परफोेशनल प्लेयर्स के खेलने का तरीका जान सकते हैं।


Free Fire कंपेनियन वेबसाइट का उपयोग कैसे करें?

Free Fire कंपेनियन वेबसाइट के बैनर पर क्लिक करें। असल में ये लॉबी पर मौजूद है। Free Fire कंपेनियन बीटा फेस वेबसाइट 27 जनवरी से 11 फरवरी तक उपलब्ध रहने वाली हैं।

Free Fire कंपेनियन वेबसाइट का बैनर
Free Fire कंपेनियन वेबसाइट का बैनर

ये भी पढ़ें;- Free Fire और PUBG Mobile Lite की तरह 5 सबसे अच्छे ऑफलाइन गेम्स

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now