Free Fire में प्ले जोन के बाहर क्या होता है?

Image credit: ff.garena.com ff21
Image credit: ff.garena.com ff21

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सभी बैटल रॉयल गेम्स की तरह Free Fire भी प्ले जोन पर आधारित गेम है। Free Fire में गेम के अदंर जोन का काफी ज्यादा महत्व है। क्लासिक मैच में हर 5 मिनट के बाद सर्कल बनता है, जो गेम के अनुसार जगह बदलता रहता है, और खिलाड़ियों को सर्कल के अंदर आना पड़ता है। लेकिन कुछ प्लेयर्स रैंक पुश और अच्छी लूट पाने के लिए मैप में काफी दूर किनारों पर कूद जाते हैं, और कई सारे नए प्लेयर्स को समज नहीं आता है, की सेफ जोन में काफी जल्द कैसे पहुंच सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम प्ले जोन के बाहर क्या होता है बताने वाले हैं।


Free Fire में प्ले जोन के बाहर क्या होता है?

Free Fire में सर्कल (Image credit: Free Fire)
Free Fire में सर्कल (Image credit: Free Fire)

Free Fire में प्लेयर अगर प्ले जोन के बाहर फंसे हैं तो खिलाड़ी को जल्द-से-जल्द कुछ डैमेज होते हुए सेफ जोन के अंदर आना पड़ेगा। ऐसी अवस्था में खिलाड़ी के पास मेडिकिट होना जरूरी है, जो डैमेज होने के बाद यूज करके HP बड़ा सके। दरअसल, प्ले जोन खिलाड़ी को कम डैमेज देता है, अगर लास्ट जोन हो तो खिलाड़ी आसानी से बाहर ही मर सकता है, इसलिए ज्यादा-से-ज्यादा सेफ जोन के अदंर ही मौजूद रहे।

Free Fire एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसमें हर एक मिनट पर जोन में कमी होती है। तो सबसे जरूरी बाद है की खिलाड़ी सेफ जोन में रहकर ही दुश्मनों से फाइट ले।


Free Fire में जोन के बाहर से अंदर आने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टीप्स

नीचे दी गई टिप्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स आसानी से जोन के अंदर आ सकते हैं।

#1 - व्हीकल को ढूंढे

Free Fire में क्लासिक मैप के अंदर कई सारी जगहों पर व्हीकल्स मौजूद है, जिनका उपयोग करके आसानी से और काफी जल्द सेफ जोन में पहुँच सकते हैं। इसके आलावा Free Fire में जोन के बाहर से अंदर आने के लिए कई सारे फीचर्स है, जो मैदान पर खिलाड़ियों को दिख जाएंगे।

Edited by Sawan E-Sports