GARENA FREE FIRE सबसे ज़्यादा फेमस बैटल रॉयल गेम्स में से एक है मोबाइल सेगेमेंट में। इस गेम में बहुत से अलग फीचर्स हैं जो इस गेम को बाकियों से अलग बनाते हैं। हर मैच गेम में 10 MIN का होता है और गेम में 50 खिलाड़ी एक आइलैंड पर उतरते हैं। आपको उतरने के बाद वेपन्स लूटने होते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को मारना होता है। FREE FIRE सबसे ज़्यादा डाउनलोड किये जाने वाला गेम था 2019 में और इस गेम को ‘बेस्ट पॉपुलर वोट गेम ’ का पुरुस्कार भी मिला था। इस गेम के 500M से ज़्यादा डाउनलोड्स है गूगल प्ले स्टोर पर। इस गेम के करैक्टर के पास ख़ास योग्यताएं भी हैं जिनकी मदद से आप जीत सकते हैं।
FREE FIRE का ओरिजिन
PUBG PC को एक बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था गेमिंग कम्युनिटी से। तब से बहुत डेवेलपर्स आगे आकर बैटल रॉयल गेम बनाने लगे। वियतनामी गेम डेवलपर 111dots स्टूडियो ने डेवेलोप किया था FREE FIRE गेम। गेम की टेस्टिंग सितम्बर 2017 में शुरू हो गई थी। FREE FIRE का बीटा वर्जन 20 नवंबर 2018 को रिलीज़ हुआ था और यह गेम अफीशियली 4 दिसंबर 2018 को रिलीज़ हुआ था। इस गेम को खिलाड़ियों ने बहुत पसंद करा था और इसका अच्छे से स्वागत हुआ था गेमिंग कम्युनिटी में।
यह गेम GARENA द्वारा पब्लिश्ड है जो एक डिजिटल सर्विस कंपनी है सिंगापुर से इंडिया , ब्राज़ील , मेक्सिको और साउथईस्ट एशिया में।
यह गेम काफी अलग है इसके बाकी टक्कर के गेम्स के मुक़ाबले और दूसरे गेम खेलने वाले खिलाड़ी भी इसकी तारीफ करते हैं। हर मैच का समय कम होने की वजह से यह गेम कही भी खेला जा सकता है जल्दी।
GARENA की पैरेंट कंपनी SEA LIMITED है जिसका हेडक्वार्टर सिंगापुर में है और यह कंपनी और सर्विसेज जैसे Shopee और SeaMoney भी देती है।