EVENT : Free Fire Max में 6th सालगिरह का अवसर बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर इन-गेम डेवेलपर ने कई इवेंट जोड़े जाते हैं जो आसान मिशन पुरे करने पर मुफ्त में कॉस्मेटिक रिवार्ड्स ऑफर कर रहे हैं। हाल ही में "Free Magic Cube" इवेंट को प्रस्तुत किया है। इसका उपयोग करके बंडल्स को रिडीम कर सकते हैं।
ये इवेंट सिमित समय के लिए जोड़ा गया है। इस वजह से गेमर्स आसान मिशन को पूरा करके मैजिक क्यूब को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त मैजिक क्यूब कैसे प्राप्त करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त मैजिक क्यूब कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में मैजिक क्यूब इवेंट भारतीय सर्वर पर 14 जुलाई 2023 को जोड़ा गया था। जबकि वो 17 जुलाई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। गेमर्स रिक्वायरमेंट को पूरी करके आसानी से रिवार्ड्स और मैजिक क्यूब को प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर खिलाड़ियों को इवेंट की रिक्वायरमेंट दी गई है :
- 30 मिनट गेम खेलकर मुफ्त में 100x गोल्ड ले
- 80 मिनट गेम खेलकर मुफ्त में 2x सप्लाई क्रेट ले
- 180 मिनट गेम खेलकर मुफ्त में मैजिक क्यूब ले
हालांकि, ये मिशन पुरे करने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। गेमर्स किसी भी मोड का उपयोग करके गेम पूरा कर सकते हैं। अगर तीनों आइटम को एक साथ में प्राप्त करना चाहते हैं। उन खिलाड़ियों को 180 मिनट गेम खेलकर रिवार्ड्स को क्लैम करना होगा।
Free Fire Max में मैजिक क्यूब को कैसे प्राप्त करें?
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में गेम को बूट करके रिक्वायरमेंट को पूरी करना होगा। मतबल की 180 मिनट गेम खेलकर मिशन को पूरा करना होगा। ये समय सिर्फ मैच खेलने पर काउंट होगा। अगर प्लेयर्स लॉबी में होते हैं तो वो समय काउंट नहीं होगा।
स्टेप 2: रिक्वायरमेंट पूरी होने के बाद इवेंट बटन पर टच करें। 6th Anniversary टैब पर टच करने के बाद में लेफ्ट साइड फ्री मैजिक क्यूब टैब पर टच करें।
स्टेप 3: गेमर्स क्लैम बटन पर टच करके आइटम प्राप्त करें।
मैजिक क्यूब सेक्शन में जाकर पसंदीदा बडंल को प्राप्त कर सकते हैं। इस समय मैजिक क्यूब में मौजूद बंडल्स के नाम नीचे दिए हैं :
- Oni Soulseeker
- Bloody Mistress
- Violet Flame
- Venom Touch
- Skull Fighter