Free Fire MAX में Fury टॉप-अप इवेंट में मिलने वाले मुफ्त रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Fury टॉप-अप इवेंट के अंदर खिलाड़ियों को मुफ्त में आकर्षक रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Fury टॉप-अप इवेंट में मिलने वाले मुफ्त रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में Fury टॉप-अप इवेंट में मिलने वाले मुफ्त रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर

youtube-cover

Free Fire MAX में डेवलपर्स के द्वारा लगातार टॉप-अप इवेंट्स जोड़े जाते हैं, जिसमें भाग लेकर रिवॉर्ड्स को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। हालांकि, भारतीय सर्वर पर Fury नाम से नए टॉप-अप इवेंट की एंट्री 9 जनवरी 2024 को हुई थी। यह कुल मिलाकर एक महीने तक चलेगा, यानी 8 फरवरी 2024 को समाप्त होगा।

सभी टॉप-अप इवेंट्स में खिलाड़ियों को डायमंड्स का टॉप-अप करना पड़ता है। फिर आयटम्स अनलॉक हो जाते हैं, जिन्हें इवेंट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं। Fury टॉप-अप इवेंट में खिलाड़ियों को अनोखे डिज़ाइन से बनी ग्लू वॉल स्किन और लिजेंड्री बंडल मिल रहा है। यहां पर मुफ्त में मिलने वाले आयटम्स की लिस्ट दी गई है:

  • 100 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Tiger's Fury ग्लू वॉल स्किन को प्राप्त करें।
  • 300 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Majestic Being लूट बॉक्स को प्राप्त करें।
  • 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Hot pink Hound (टॉप) को प्राप्त करें।
  • 700 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Hot pink Hound (हेड) को प्राप्त करें।
  • 1000 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Hot pink Hound (जूते) को प्राप्त करें।
  • 5000 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Hot pink Hound (बॉटम) को प्राप्त करें।
  • 2000 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Neon Celebration फेसपेंट को प्राप्त करें।

Free Fire MAX में खिलाड़ियों को ग्लू वॉल स्किन और बंडल को मुफ्त में प्राप्त करना है, तो टॉप-अप में जाकर 1600 भारतीय रूपये में 2180 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। पेमेंट होने के बाद डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे। फिर Fury टॉप-अप इवेंट में जाकर सभी आयटम्स को क्लेम कर सकते हैं

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now