Free Fire MAX को पूरी दुनिया में देखा जा जाता है। Frontal Gaming काफी फेमस कंटेंट क्रिएटर हैं। उनके काफी सारे सब्सक्राइबर्स हैं और इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नजर डालेंगे।
Frontal Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Frontal Gaming की Free Fire MAX ID 225009777 है। उनके स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Frontal Gaming ने 1098 सोलो मैचों में से 156 में जीत दर्ज की है। उनका K/D रेश्यो 5.15 का है और वो 4850 में जीत दर्ज कर चुके हैं। डुओ मोड में उन्होंने 647 डुओ मैच खेले हैं और उन्होंने 94 में जीत दर्ज की है। वो 2824 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.11 का है। Frontal Gaming ने 15803 स्क्वाड मैचों में से 2071 में जीत हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 56311 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 4.10 का है।
रैंक स्टैट्स
उन्होंने 59 रैंक स्क्वाड मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने 292 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 5.31 का है। उन्होंने सोलो और डुओ मैच में कोई मैच नहीं खेला है।
नोट: Frontal Gaming के स्टैट्स में बदलाव समय के साथ देखने को मिल सकता है।
यूट्यूब चैनल
Frontal Gaming ने 2018 में चैनल की शुरुआत की और वो 11.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल कर चुके हैं। उनके चैनल पर सिर्फ 100 से थोड़ी ज्यादा वीडियोस हैं। वो 1.336 मिलियन व्यूज हासिल कर चुके हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इससे पता चलता कि वो काफी यदा फेमस हैं। वो अपने चैनल पर ज्यादा वीडियोस नहीं डालते हैं और इसके बावजूद उनके इतने सब्सक्राइबर्स होना शॉकिंग चीज़ है।