Frostbite Gaming यह एक फेमस Free Fire के साथ GTA 5 कंटेंट क्रिएटर है। जिनके चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। View this post on Instagram A post shared by Dhawan Aryan Singh (@officialfrossty)खैर, इस आर्टिकल में हम Frostbite Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी बताने वाले हैं।Frostbite Gaming की Free Fire ID और रियल नामउनकी Free Fire ID 1858362599 है और उनका रियल नाम Dhawan Aryan Singh है।Frostbite Gaming के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सकरियर स्टैट्स Frostbite Gaming ने Free Fire स्क्वाड मैच में 1 मैच खेलकर 7 किल्स कर चुके हैं। यह खिलाड़ी टॉप 3 में आए है। उन्होंने डुओ मोड में 2 मैच खेले हैं साथ ही 1 में जित हासिल की है। उन्होंने अभी तक 16 किल्स कर चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 1 मैच खेलकर 7 किल्स कर चुके हैं साथ ही उनका ब्युआ नहीं हुआ है। रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्स Frostbite Gaming के Free Fire रैंक स्टैट्स उपर फोटो में देख सकते हैं जिन्होंने अभी तक कोई मैच नहीं खेला हैं। View this post on Instagram A post shared by Dhawan Aryan Singh (@officialfrossty)क्लैश स्क्वाड करियरक्लैश स्क्वाड करियर इस खिलाड़ी ने क्लैश स्क्वाड मोड में 1 मैच खेलकर 1 किल्स किया है। उनका K/D रेश्यो 0.40 का है। (नोट: इस आर्टिकल में खिलाड़ी के Free Fire स्टैट्स वर्तमान के लिए आधारित है, जो भविष्य में कभी भी बदले जा सकते हैं) कमाई कमाई सोशल ब्लेड के अनुसार Frostbite Gaming की यूट्यूब से महीने की कमाई $29.7K से $475.5K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभग $356K से $5.7 मिलियन है। उनका यूट्यूब चैनल इस यूट्यूबर ने चैनल की शुरुआत 2020 में की थी फिलहाल उनके चैनल पर 2.26 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है, यह खिलाड़ी अधिकांश चैनल पर GTA 5 की वीडियोस डालते रहते हैं। उन्होंने अभी तक 173 वीडियो डाल चुके हैं। उनके चैनल पर 6 मिलियन व्यूज आए है। यहां क्लिक करके चैनल को चैक किया जा सकता है। उनका सोशल मिडिया एकाउंट इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें। डिस्कॉर्ड से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।