Free Fire MAX में हर महीने नया एलीट पास आता है। सीजन 49 का अंत होने वाला है और अब नया सीजन शुरू होगा। अगले सीजन को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं और इनाम को लेकर थोड़ी जानकारी दी गई है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के सीजन 50 के लीक हुए इनामों के बारे में बात करेंगे।
Free Fire के नए एलीट पास के संभावित इनाम
Free Fire MAX का एलीट पास खरीदने के बाद आपको मिशन्स पूरे करने होते हैं और फिर आपको इनाम मिलते हैं। इस सेट में यह चीज़ें उपलब्ध रहेंगे:
- 0 बैज – पिकअप ट्रक Apocalyptic Swarm
- 15 बैज – Terror Wasp अवतार
- 20 बैज – येलो Stripeline जैकेट
- 30 बैज – Bumble Conquer बैनर
- 50 बैज – Cyborg Piecer
- 80 बैज – Bumble Slicer
- 100 बैज – Apocalyptic Swarm सकीबोर्ड
- 115 बैज – Terror Wasp बैनर
- 125 बैज – Bumble Attack (PARAFAL स्किन)
- 135 बैज – Bumble Conquer अवतार
- 150 बैज – Wasp Danger लूट बॉक्स
- 195 बैज – Grenade Apocalyptic Swarm
- 225 बैज – Cyberoid Stinger बंडल
अन्य शानदार इनाम
इसके अलावा आपको ज्यादा बैज पर कई अन्य इनाम भी मिलेंगे। हालांकि, कुछ जरूर इनाम भी लिस्ट में है और वो यह है:
- 5 बैज – Bee Soldier अवतार
- 40 बैज – Wasp Stripeline टी-शर्ट
- 100 बैज – Luminous टी-शर्ट
- 150 बैज – Bee Soldier बैनर
- 200 बैज – Bumble Threat पैराशूट
ऊपर बताए गए आयटम्स अभी सिर्फ लीक्स है और अभी पूरी तरह जानकारी सामने नहीं आई है। नया पास कुछ ही दिनों दूर है और इसी वजह से आपको उसका इंजतार करना चाहिए। अभी प्री-ऑर्डर की तारीख भी सामने नहीं आई है। नए एलीट पास की कीमत भी पहले की तरह ही रहेगी और इसमें कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।