Gaming Aura एक भारतीय प्रसिद्व Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। इस खिलाड़ी ने गेमिंग करियर की शुरुआत 2018 में की थी। वर्तमान में इस यूट्यूबर के आधिकारिक चैनल पर 967K सब्सक्राइबर्स मौजूद है। उन्होंने 673 वीडियोस अपलोड किये हैं। इस खिलाड़ी का असली नाम Abhishek Singh Bisht है। खैर, इस आर्टिकल में हम Gaming Aura की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, असली नाम और यूट्यूब चैनल पर नजर डालने वाले हैं।
Gaming Aura की Free Fire ID और स्टैट्स
Gaming Aura की Free Fire ID 152111745 है।
करियर स्टैट्स
Gaming Aura ने 5697 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 779 में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 13985 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.84 का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 4578 मैच खेले हैं और उन्हें 367 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही वो 12041 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D 2.86 का है। उन्होंने सोलो मोड में 2984 मैचों में से 210 में जीत दर्ज की हुई है। इसके साथ ही उनका K/D रेश्यो 2.29 का है जबकि वो 6366 किल्स कर चुके हैं।
रैंक स्टैट्स
Gaming Aura ने फ्री फायर रैंक मोड में 66 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 6 में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 185 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.08 का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 73 मैच खेले हैं और उन्हें 2 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही वो 207 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D 2.92 का है। इस यूट्यूबर के सोलो स्टैट्स शून्य है।
नोट: Gaming Aura के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है, जो भविष्य में कभी भी बदल सकती है।
यूट्यूब चैनल
इस यूट्यूबर ने काफी समय पहले गेमिंग चैनल की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर 967K सब्सक्राइबर्स मौजूद है। उन्होंने 673 वीडियोस अपलोड किये हैं। इन वीडियोस को लाखों दर्शक देखना पसंद करते हैं। Gaming Aura के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।