Gaming Aura vs Run Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई अलग-अलग यूट्यूबर को देखना पसंद करता है। Gaming Aura और Run Gaming दोनों ने यूट्यूब पर शानदार वीडियो डालकर अपना नाम कमाया है। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि दोनों में से किसके स्टैट्स बेहतर हैं। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।


Gaming Aura vs Run Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Gaming Aura

Gaming Aura की Free Fire MAX ID 152111745 है और नीचे उनके स्टैट्स दिए गए हैं:

Gaming Aura (Image via Garena/Screenshot)
Gaming Aura (Image via Garena/Screenshot)

Gaming Aura ने स्क्वाड मोड में 7490 मैच खेले हैं और उन्हें 1094 में जीत मिली है। वो इसी बीच 20130 किल करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 3.15 का है। डुओ मोड में उन्होंने 5782 मैच खेले हैं और उन्हें 414 जीत मिली है। उनका K/D रेश्यो 2.77 का है और वो 14884 किल कर चुके हैं। Gaming Aura ने सोलो मोड में 3787 मैचों में से 269 जीते हैं। वो 8960 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.55 का है।


Run Gaming

Run Gaming की Free Fire MAX ID 451206750 है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:

Run Gaming (Image via Garena/Screenshot)
Run Gaming (Image via Garena/Screenshot)

Run Gaming ने 9167 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 1322 मैच में जीत मिली है। वो 17229 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.20 का है। उन्होंने डुओ मोड में 2336 मैच खेलते हुए 133 में जीत दर्ज की है। वो 4568 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.07 का है। Run Gaming ने 1333 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 78 में जीत मिली है। वो 2285 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.82 का है।


तुलना

Run Gaming और Gaming Aura दोनों के करियर स्टैट्स काफी आकर्षक हैं। हालांकि, K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Gaming Aura सोलो, डुओ और स्क्वाड मोड तीनों मोड में आगे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now