Gaming Sandeep की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में कई रोचक प्लेयर हैं और वो वीडियो डालकर फैंस का मनोरंजन करते हैं। Gaming Sandeep लोकप्रिय यूट्यूबर हैं और चैनल पर काफी एक्टिव हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।

Gaming Sandeep की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Gaming Sandeep की Free Fire MAX ID 570377899 है और वो 76 लेवल पर हैं। उनका IGN Sandeep_YT है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

Gaming Sandeep ने स्क्वाड मोड में 9659 मैच खेले हैं और वो 1535 जीत प्राप्त कर चुके हैं। वो 21045 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.59 का है। उन्होंने 3790 डुओ मैचों में से 300 जीत प्राप्त की है। वो 5826 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.67 का है। Gaming Sandeep ने 4257 सोलो मैच खेलते हुए 201 जीत प्राप्त की हुई है। वो 6620 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.63 का है।

रैंक स्टैट्स

रैंक स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
रैंक स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

Gaming Sandeep ने मौजूदा रैंक सीजन में 5 स्क्वाड मैच खेलते हुए 1 जीता है। वो 10 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.50 का है। डुओ मोड में उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 1 जीता है। वो 15 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.14 का है। Gaming Sandeep ने 2 सोलो मैचों में से 1 जीता है। वो 17 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो भी उतना ही है।

(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 27 नवंबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)

यूट्यूब चैनल

youtube-cover

Gaming Sandeep ने 5 साल पहले वीडियो डालना शुरू किया था और वो चैनल पर अभी भी एक्टिव हैं। उनके चैनल पर 9 लाख 47 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 998 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications