Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में अलग-अलग यूट्यूबर हैं, जो वीडियो डालकर फेमस हुए हैं। Gaming Sanjib उनमें से एक हैं और वो काफी सब्सक्राइबर्स हासिल करने में सफल हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Gaming Sanjib की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Gaming Sanjib की Free Fire MAX ID 254692952 है और उनका PIJU है। वो 79 लेवल पर हैं और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स

Gaming Sanjib ने स्क्वाड मोड में 14342 मैच खेले हैं और उन्हें 2767 में जीत मिली है। वो 42767 एलिमिनेशन चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.69 का है। डुओ मोड में 3329 मैच खेले हैं और उन्हें 396 में जीत हासिल हुई है। वो 6836 किल करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.33 का है। 2970 सोलो मैच खेलते हुए उन्हें 256 में जीत मिली है। उन्होंने 6895 एलिमिनेशन किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.54 का है।
रैंक स्टैट्स

मौजूदा रैंक सीजन में Gaming Sanjib ने 423 स्क्वाड मैच खेले हैं और 72 जीत दर्ज किए 1992 किल किए हैं। इसी बीच उनका K/D रेश्यो 5.68 का है। डुओ मोड में 1 मैच खेला है और उन्हें कोई जीत या किल नहीं मिला है। Gaming Sanjib ने 3 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें कोई जीत मिली है। वो 2 किल कर चुके हैं।
यूट्यूब चैनल
Gaming Sanjib ने अपने चैनल पर अगस्त 2020 में पहली वीडियो डाली थी। वो पिछले एक साल से एक्टिव नहीं हैं लेकिन ID से गेम खेलते हैं। उनके चैनल पर अभी 2 लाख 44 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और 259 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।