Gaming Tamizhan (GT King) की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Gaming Tamizhan
Gaming Tamizhan

Free Fire को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। इस गेम के यूट्यूब पर ढेरों प्रशंसक है। कई लोग इस गेम की स्ट्रीमिंग और वीडियोस देखना पसंद करते हैं। GT King के नाम से प्रसिद्ध रविचंद्र विग्नेश्वर एक फेमस कंटेंट क्रिएटर है। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire ID और स्टैट्स के बारे में बात करेंगे।


Gaming Tamizhan (GT King) की Free Fire ID

उनकी Free Fire ID 287597612 है।


Gaming Tamizhan (GT King) के Free Fire स्टैट्स

करियर स्टैट्स

Lifetime stats

Gaming Tamizhan ने 16,977 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 3,425 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 47,352 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.49 का है। इसके अलावा वो 1,704 डुओ मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और उन्हें 159 में जीत मिली हैं। इसके अलावा उन्होंने 659 में से 48 में जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें:- Ungraduate Gamer की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी


रैंक स्टैट्स

Ranked stats

GT King ने 386 स्क्वाड मोड गेम्स खेले हैं और उन्हें 83 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 1,173 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.87 का है। साथ ही Gaming Tamizhan ने 30 डुओ मैच खेले हैं और उन्होंने यहां 68 किल्स किये हैं। साथ ही वो 9 सोलो मैचों में 12 किल्स कर पाए हैं।

(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है)


उनका यूट्यूब चैनल

GT King ने अपने चैनल की शुरुआत जनवरी 2019 में की थी। इसके बाद से उनके चैनल पर लगातार Free Fire के वीडियोस आते हैं। उनके चैनल पर 1.93 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। आप यहां क्लिक करके चैनल को देख सकते हैं।

youtube-cover

उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स

Gaming Tamizhan अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक्टिव रहते हैं।

इंस्टाग्राम एकाउंट: यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Gaming With Mask की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now