Clash Squad Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में क्लैश स्क्वाड मोड कई लोग पसंद करते हैं और इसमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। Gaming Tamizhan और Mayur Gaming दोनों तगड़े खिलाड़ी हैं। वो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर फेमस हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उनके क्लैश स्क्वाड स्टैट्स की तुलना करेंगे।
Gaming Tamizhan vs Mayur Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर क्लैश स्क्वाड स्टैट्स हैं?
Gaming Tamizhan
Gaming Tamizhan की Free Fire MAX ID 287597612 है और वो 79 लेवल पर हैं। उनका IGN GT King है और नीचे उनके क्लैश स्क्वाड स्टैट्स हैं:
Gaming Tamizhan ने क्लैश स्क्वाड मोड में 10923 मैच खेले हैं और इसमें से 6905 में जीत प्राप्त की है। वो 49104 किल कर चुके हैं और उनका KDA 2.39 का है। वो 3797 मैचों में MVP रहे हैं और उनका जीत प्रतिशत 63.22% का है।
Mayur Gaming
Mayur Gaming की Free Fire MAX ID 1949932225 है और उनका IGN MG-MayurOP है। वो 20 लेवल पर हैं और नीचे उनके क्लैश स्क्वाड स्टैट्स मौजूद हैं:
Mayur Gaming ने क्लैश स्क्वाड मोड में 55 मैच खेले हैं और इसमें से 45 में उनकी जीत हुई है। वो 180 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका KDA 3.63 का है। वो 9 मैचों में MVP रहे हैं और उनका जीत प्रतिशत 81.82% का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 8 नवंबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव हो सकता है।)
तुलना
Gaming Tamizhan और Mayur Gaming दोनों के क्लैश स्क्वाड स्टैट्स काफी अच्छे हैं। Mayur Gaming ने काफी कम स्क्वाड मैच खेले हैं और ऐसे में Gaming Tamizhan उनसे ज्यादा मैच खेले हैं। साथ ही उनके काफी आगे भी हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।