Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स काफी सारे हैं। वो वीडियो डालकर फेमस होते हैं और यहां पर अपनी स्किल्स दिखाते हैं। Gaming With Dino जबरदस्त प्लेयर हैं और वो चैनल पर बेहद एक्टिव भी हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Gaming With Dino की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Gaming With Dino की Free Fire MAX ID 259586580 है और वो 79 लेवल पर हैं। उनका IGN Nani Dino Live है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स दिए गए हैं:
करियर स्टैट्स
Gaming With Dino ने 18876 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लेते हुए 4257 जीते हैं। वो 57697 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.95 का है। उन्होंने 3220 डुओ मैचों में से 486 में जीत प्राप्त की है। उन्होंने 8482 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.10 का है। Gaming With Dino ने 1916 सोलो मैचों में जगह बनाई है और 158 में उनका पलड़ा भारी रहा है। वो 4757 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.71 का है।
रैंक स्टैट्स
Gaming With Dino ने मौजूदा रैंक सीजन में 126 मैचों में से 26 जीते हैं। वो 345 किल करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.45 का है। उन्होंने 3 डुओ मैचों में जगह बनाई है, जहां उन्होंने कोई किल या एलिमिनेशन नहीं किया है। Gaming With Dino ने 5 सोलो मैचों में बिना जीत दर्ज किए 4 किल किए हैं। उनका K/D रेश्यो 0.80 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 18 दिसंबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Gaming With Dino ने चैनल पर पहली वीडियो 3 साल पहले पोस्ट की गई थी और इसके बाद से वो एक्टिव हैं। वो लॉन्ग फॉर्म और शॉर्ट्स वीडियो डालने के अलावा लाइव स्ट्रीमिंग भी करते हैं। उनके चैनल पर 1 लाख 99 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 428 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।