Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के इंटरनेट पर कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। भारतीय यूट्यूबर को बहुत पसंद किया जाता है। Gaming With Laila काफी अनुभवी और लोकप्रिय प्लेयर हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Gaming With Laila की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Gaming With Laila की Free Fire MAX ID 1147750136 है और वो 77 लेवल पर हैं। नीचे उनके स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Gaming With Laila ने स्क्वाड मोड में अभी तक 14362 मैच खेले हैं और उन्हें 4070 में जीत मिली है। वो 29777 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.89 का है। उन्होंने डुओ मोड में 1585 मैच खेलते हुए 267 जीते हैं। इसी बीच वो 2719 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.06 का है। Laila ने सोलो मोड में 758 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 62 में जीत मिल पाई है। वो 1548 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.22 का है।
रैंक स्टैट्स
Gaming With Laila ने मौजूदा रैंक सीजन में कोई भी सोलो और डुओ मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने स्क्वाड मोड में 63 मैच खेले हैं और उन्हें 33 जीत मिली है। वो 261 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 8.70 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 23 जुलाई 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Gaming With Laila चैनल की शुरुआत 4 साल पहले देखने को मिली थी। वो अपने चैनल पर काफी एक्टिव हैं। वो गेमिंग के अलावा अब कुछ अन्य कंटेंट भी ट्राई करती हैं। उनके चैनल पर अभी 2.04 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो अभी तक 1000 के करीब वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं। .