यह एक Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, यह भारतीय यूट्यूबर है। इस समय उनके चैनल पर 584K सब्सक्राइबर्स है। यह खिलाड़ी उनके चैनल पर लाइव स्ट्रीम करते हैं। View this post on Instagram A post shared by GAMING WITH MASK (@gaming_with_mask)खैर, इस आर्टिकल में हम Gaming With Mask की Free Fire ID, स्टैट्स, कंट्री, और अन्य जानकारी के बारे में बताने वाले हैं। ये भी पढ़ें:-Tonde Gamer की Free Fire ID, कमाई, यूट्यूब सब्सक्राइबर्स, व्यूज, स्टैट्स, और अन्य जानकारी Gaming With Mask की Free Fire उनकी Free Fire ID 327111300 है। Gaming With Mask के Free Fire स्टैट्स करियर स्टैट्सकरियर स्टैट्स Gaming With Mask ने Free Fire में 13671 स्क्वाड मैच खेलकर 4098 में जीत हासिल की है। उन्होंने 31466 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.29 का है। वह स्क्वाड मोड में 7999 हेडशॉट लगा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 3319 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 574 में जीत दर्ज की है। उन्होंने 6135 किल्स किये हैं और उनका K/D 2.23 का है। वह डुओ मोड में 1362 हेडशॉट लगा चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 2031 मैच खेलकर 316 में जीत दर्ज की है। उन्होंने 4252 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.48 का है। रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्स Gaming With Mask ने Free Fire रैंक मोड में 615 स्क्वाड मैच खेलकर 137 में जीत हासिल की है। उन्होंने 1212 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.54 का है। वह स्क्वाड मोड में 391 हेडशॉट लगा चुके हैं। उन्होंने डुओ मोड में 19 मैच खेलकर 24 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.26 का है। वह डुओ मोड में 3 हेडशॉट लगा चुके हैं। इसके आलावा सोलो मोड में 5 मैच खेलकर 17 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.40 का है।(नोट: इस आर्टिकल में खिलाड़ी के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल के आधार पर दी गई है, जो आगे जाकर बदल सकती है, क्योंकि यह खिलाड़ी प्रतिदिन Free Fire खेलते हैं)उनका यूट्यूब चैनल इस खिलाड़ी ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2018 में की थी। इस समय उनके चैनल पर 584K सब्सक्राइबर्स है। उन्होंने 549 वीडियोस डाल दिये हैं। Gaming With Mask का चैनल देखने के लिए यहां क्लिक करें। ये भी पढ़ें:- FF Antaryami की Free Fire ID, K/D रेश्यो, हेडशॉट, स्टैट्स, और अन्य जानकारी उनके सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by GAMING WITH MASK (@gaming_with_mask)इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें। डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।