Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने न्यू Soul टॉप-अप इवेंट जोड़ा है, मुफ्त में इमोट, पेट स्किन और बैकपैक मिल रहे हैं

मुफ्त में इमोट, पेट स्किन और बैकपैक (Image via Garena)
मुफ्त में इमोट, पेट स्किन और बैकपैक (Image via Garena)

Event : Free Fire Max में प्लेयर्स टॉप-अप इवेंट में हिस्सा लेकर अनोखे आइटम प्राप्त करते हैं। डेवेलपर टॉप-अप इवेंट को सिमित समय के लिए जोड़ते हैं। खिलाड़ियों को पिछला Death Bite टॉप-अप इवेंट प्रदान किया था। डेवेलपर ने इसके बाद में Soul टॉप-अप इवेंट को भारतीय सर्वर पर जोड़ दिया है।

पिछले टॉप-अप इवेंट के अनुसार डेवेलपर ने इस इवेंट में रिवार्ड्स की संख्या बड़ाई है। प्लेयर्स इस इवेंट से मुफ्त में इमोट, पेट स्किन और खास बैकपैक प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने न्यू Soul टॉप-अप इवेंट जोड़ा है, मुफ्त में इमोट, पेट स्किन और बैकपैक मिल रहे हैं

Free Fire Max में गेम के अंदर न्यू Soul टॉप-अप इवेंट को 06 दिसंबर 2022 को जोड़ा गया था। ये इवेंट 11 दिसंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। इस इवेंट में कुल तीन आइटम मौजदू है जो खिलाड़ियों को मुफ्त में मिलने वाले हैं:

Soul टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)
Soul टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)
  • 100 डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में Soul Keeper बैकपैक प्राप्त कर सकते हैं
  • 300 डायमंड्स खरीकर मुफ्त में पेट स्किन : स्पेक्ट्रल गाइड
  • 500 डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में Eternal Decent इमोट प्राप्त कर सकते हैं

हालांकि, इस इवेंट से तीनों आइटम को मुफ्त में परचेस करने के लिए खिलाड़ियों को टॉप-अप नियम के अनुसार सबसे पहले 500 डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा। उसके बाद में ही तीनों आइटम अनलॉक कर सकते हैं।

ये रिवार्ड्स खिलाड़ियों को मुफ्त में मिलने वाले हैं। इस इवेंट के नियम अनुसार खिलाड़ियों को टॉप-अप करने पर आइटम को अनलॉक करना होगा।


Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

प्लेयर्स गेम के अंदर से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे कर सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम को चालू करना होगा। उसके बाद में प्लेयर्स को स्क्रीन पर डायमंड बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 2: स्क्रीन पर डायमंड्स टॉप-अप बंडल के विकल्प दिख जाएंगे। प्लेयर्स इवेंट की जरूरत अनुसार डायमंड्स टॉप-अप का चयन करें।

स्टेप 3: कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करें। तीनों आइटम को इवेंट में जाकर अनलॉक करें।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now