Football Fable : Free Fire Max में पिछले कुछ लीक के अनुसार गरेना ने शेड्यूल के अनुसार खास इवेंट को जोड़ा है। गेम के अंदर न्यू Football Fable थीम सीरीज जुड़ने वाली है। इसमें प्लेयर्स को फुटबॉल का मोड्स मिलने वाले हैं।
गेम के अंदर फुटबॉल स्क्वाड, क्राफ्टलैंड Dodgeball मैप और मल्टीप्ल मैप्स मौजदू है। प्लेयर्स इन सभी में हिस्सा लेकर मजा ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में गरेना ने Football Fable इवेंट की घोषणा की चर्चा करने वाले हैं।
Free Fire Max में गरेना ने Football Fable इवेंट की घोषणा की
Free Fire Max में गरेना के द्वारा Craftland में न्यू Football Fable ऑडिशन जोड़ा गया है। प्लेयर्स को इन मोड्स में काफी मजा आने वाला है। नीचे इन मोड्स की जानकारी देख सकते हैं
- Dodgeball (Allows gamers to don the colors of their favorite team's colors by customizing their football jerseys)
- Penalty Kick
- Free Soccer
- Streetfootball
फ्री फायर मैक्स में Craftland मोड के भीतर खिलाड़ियों को कस्टमइजन का फीचर्स प्रदान किया गया है। हालांकि, ऊपर दी गई जानकारी के मुताबिक फुटबॉल स्क्वाड लेटेस्ट ऑडिशन में देखने को मिलने वाला है।
फुटबॉल स्क्वाड को गरेना के द्वारा लेटेस्ट अपडेट में कन्फर्म किया गया था। ये 2 दिसंबर 2022 को कैसुअल मोड में देखने को मिला। प्लेयर्स इस मोड में गोल करके पॉइटंस गेम कर सकते हैं।
इस फुटबॉल स्क्वाड में गेमर्स को एक स्पेसिफिक जगह प्रदान की जाती है और उसके अनुसार अनोखी ताकत दी जाती है।
फ्री फायर मैक्स में Megenta Striker बंडल खिलाड़ियों को ट्रेंड और पोटेंशियल ब्रांड गेम के अंदर Football Fable का हिस्सा है। प्लेयर्स लेटेस्ट एपिक ग्रेंड बंडल और लैब ट्रेंड सेक्शन में देख सकते हैं।
ये गेम के अंदर 2 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक चलने वाला है। प्लेयर्स इस समय सिमा में अनेक रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं।