News : Free Fire Max में 11 जनवरी 2023 को गरेना के डेवेलपर द्वारा OB38 का लोकप्रिय अपडेट जोड़ा गया था, जिसमें अनोखे और आकर्षित फीचर्स को जोड़ा है। इन फीचर्स ने गेमिंग अनुभव को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा डेवेलपर ने ढ़ेर सारे इवेंट सीरीज भी जोड़े हैं। जैसे New Blaze of Glory, Angelic और Densho सीरीज आदि। हालांकि, डेवेलपर ने आने वाले Bermuda Dreams जोड़ने का काउंटडाउन लगा दिया है। ये भारतीय सर्वर पर कुछ ही घंटों में जोड़ दिया जाएगा। खैर, इस आर्टिकल में हम गरेना ने Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर Bermuda Dreams जोड़ने की घोषणा की, नजर डालने वाले हैं। गरेना ने Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर Bermuda Dreams जोड़ने की घोषणा कीFree Fire Max में भारतीय सर्वर पर आने वाले समय में Bermuda Dreams इवेंट सीरीज जुड़ने वाली है। गरेना के डेवेलपर ने घोषणा करते हुए काउंट डाउन लगा दिया है। गेमर्स कैलेंडर में जाकर सीरीज का पता लगा सकते हैं।Bermuda Dreams एक दिन में शुरू हो जाएगा (Image via Garena)आधिकारिक शेड्यूल अनुसार Bermuda Dreams इवेंट सीरीज को गेम के अंदर 27 जनवरी 2023 को जोड़ा जाएगा। ये कल सुबह 9:30 को प्रस्तुत कर दिया जाएगा। खिलाड़ियों के पास कॉस्मेटिक और अनोखे रिवार्ड्स प्राप्त करने का खास मौका रहेगा। गेमर्स को डायमंड्स करेंसी खर्च करके प्रोसेस शुरू करनी होगी। View this post on Instagram Instagram Postकुछ डेटा माइनर्स ने Bermuda Dreams इवेंट सीरीज को विस्तार से बताया है। गेमर्स मिशन पुरे करके ही आइटम प्राप्त कर सकते हैं। कुछ टोकन की सहायता से आइटम को एक्सचेंज कर सकते हैं और डायमंड्स खर्च करके रिवार्ड्स भी क्लैम कर सकते हैं। अगर गेमर्स मिशन को पुरे करते हैं तो उन्हें मिशन के आधार पर आइटम मिलेगा। जैसे वाउचर्स, ट्रेंडिंग ट्रॉफी, आकर्षक बंडल और अन्य आइटम मिल सकते हैं। गेमर्स को स्पेशल लॉगिन इनाम भी मिलेगा। कल से इवेंट सीरीज की शुरुआत ही रही है। खिलाड़ियों को उसके बारे में जानकारी दी गई है कि गेम के अंदर एक्टिव रहे।