Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। गेम के अंदर सभी खिलाड़ियों के द्वारा कैरेक्टर्स सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला विकल्प है। ये मैदान पर बूयाह करने के लिए सबसे ज्यादा कार्य आता है। मौजूदा समय में गेम के अंदर कुल 41 कैरेक्टर्स के विकल्प है। ये सभी एक्सपेंसिव कीमत वाले पात्र है जिन्हें प्लेयर्स डायमंड्स से खरीदना पसंद करते हैं।
दरअसल, गेम के अंदर ज्यादातर प्लेयर्स ऐसे हैं जो डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। प्लेयर्स के लिए ऑनलाइन बेहद सारे विकल्प है। इनका उपयगो करके गेम के अंदर मुफ्त में डायमंड्स खरीदकर फ्री में सभी एक्सपेंसिव कैरेक्टर्स को खरीद सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में मुफ्त कैरेक्टर्स कैसे प्राप्त करें बताने वाले हैं।
Garena Free Fire में मुफ्त कैरेक्टर्स कैसे प्राप्त करें?
Free Fire में सबसे आवश्यक चीज़ कैरेक्टर्स है। ये खिलाड़ियों को मैदान पर काफी फायदेमंद होते हैं। गेम के अंदर सभी कैरेक्टर्स की अलग-अलग ताकत है। इन्हें प्लेयर्स अपनी पसंद के अनुसार परचेस कर सकते हैं। नीचे उपलब्ध तरीकों का फॉलो करके कैरेक्टर्स खरीद सकते हैं;
#1 - गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स खिलाड़ियों को गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। यह एक GPT ऐप है, जिसका उपयोग मिलियन में खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। ये प्लेयर्स को इंटरनेट के अनुसार प्रश्न, कार्य और अन्य चीज़ें प्रदान करता है। जिन्हें पूरा करने के बदले रिवॉर्ड्स और क्रेडिट्स प्राप्त होते हैं।
ये क्रेडिट्स खिलाड़ियों को काफी मेहनत के बाद मिलते हैं। इन क्रेडिट्स का उपयोग करके डायमंड्स खरीद सकते हैं, और इन डायमंड्स का इस्तेमाल करके मुफ्त में कैरेक्टर्स को प्राप्त कर सकते हैं।
#2 - GPT ऐप्स और वेबसाइट
इंटरनेट पर बेहद सारे GPT ऐप्स और वेबसाइट है। इन सभी प्लेटफॉर्म पर प्लेयर्स को कुछ कार्य प्रदान किया जाता है। उन कार्यों को पूरा करके प्लेयर्स एक्सपेंसिव रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं।
इन रिवॉर्ड्स का उपयोग करके डायमंड्स खरीद सकते हैं। उसके बाद इन डायमंड्स का यूज करके इन-गेम स्टोर सेक्शन से मुफ्त में ताकतवर कैरेक्टर्स को परचेस कर सकते हैं।