Garena Free Fire खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स प्रदान करता है। जैसे कैरेक्टर्स, गन स्किन और इमोट्स आदि। इन सभी आइटम को खरीदने के लिए खिलाडियों को डायमंड्स की जरूरत पड़ती है।
डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए प्रत्येक गेमर्स को अपने जेब से भारतीय रूपये खर्च करना पड़ता है। दरअसल, अनेक गेमर्स करेंसी को परचेस करने में असमर्थ रहते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में आज मुफ्त रिवॉर्ड्स कैसे प्राप्त करें बताने वाले हैं।
Garena Free Fire में आज मुफ्त रिवॉर्ड्स कैसे प्राप्त करें?
Free Fire में अधिकांश प्लेयर्स को रिडीम कोड्स के बारे में जानकारी पता है। प्लेयर्स रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके मुफ्त में एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। ये रिडीम कोड्स गरेना के डेवेल्पर्स के द्वारा सोशल मिडिया अकाउंट या लाइव स्ट्रीम के जरिये रिलीज किये जाते हैं।
आज यानि की 10 जनवरी 2022 है। गरेना फ्री फायर के डेवेल्पर्स ने भारतीय सर्वर के लिए कोड पेश किये हैं। यहां पर कोड्स मौजूद है।
रिडीम कोड : FLOT 6YH9 F87Y
Free Fire में Rewards Redemption का उपयोग करके मुफ्त इनाम कैसे पाएं?
इस वेबसाइट पर खिलाड़ियों को रिडीम कोड का यूज करना पड़ता है। ध्यान रहे की खिलाड़ियों के लिए Guest अकाउंट उपलब्ध नहीं है। इसके आलावा गेमर्स को Facebook, Twitter, VK, HWAWEI, Apple ID और Google आदि। यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर गेमर्स को सोशल मिडिया अकाउंट के ऑप्शन दिख जाएंगे। लॉगिन करने के बाद डायलॉग बॉक्स में टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड टाइप करें। कन्फर्म बटन पर क्लिक करें। 24 घंटों के अंदर फ्री फायर के अकाउंट में इनाम भेज दिया जाएगा। ईमेल में जाकर आइटम कलेक्ट करें।