Free Fire Max में रिडीम कोड्स मुफ्त में इनाम पाने के लिए सबसे भरोसेमंद तरीका माना जाता है। इस तरीके का उपयोग करोड़ों गेमर्स के द्वारा किया जाता है। इस गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। इसे खरीदने के लिए प्रत्येक गेमर्स को अपने जेब से भारतीय पैसे खर्च करना पड़ता है। हालांकि, कुछ गेमर्स डायमंड्स प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में 02 अगस्त 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं गन स्किन, पेट्स और अन्य इनाम नजर डालने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं जो बिलकुल फ्री फायर की तरह फीचर्स प्रदान करता है।
Garena Free Fire Max में 02 अगस्त 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं गन स्किन, पेट्स और अन्य इनाम
गरेना फ्री फायर मैक्स में आज के रिडीम कोड्स यहां पर मौजदू है:
गन स्किन
- OUJ8 N7B6 VC5R
- 4SEA TRF2 V35Y
- 76HY 87UJ NU8J
- KIO0 C8S7 A4Q3
- 1ESD 23FE 3FT5
पेट्स
- F76T 5RDF SV8N
- 7KEL R6K8 M9P9
- 87FD YSTG AFQV
- B1JI 82J7 635E
- FUJ9 8NB7 U3YT
अन्य इनाम
- RHUV-SWWV-N9G4
- FBJ9-MTXB-9XAP
- 5R8S-AGS5-MCK5
- 2K5A-WHD3-FKWB
- XKVJ-M65A-NPUQ
- AMCT-7DU2-K2U2
- LQ6Q-2A95-G29F
- HDQK-XDFJ-7D4H
- QA97-CXS2-J0F0
नोट : ये रिडीम कोड्स सिमित समय के लिए रिलीज किये जाते हैं। इन कोड्स का उपयोग अवधि के बीच करना पड़ता है। अगर कोड एक्सपायर हो जता है तो कोई भी इनाम प्राप्त नहीं होगा।
Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए खिलाड़ियों को रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना पड़ता है। अगर प्लेयर्स को वेबसाइट का इस्तेमाल करते नहीं आता है तो यहां पर स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल्स दी गई है:
स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स एकाउंट से लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: मेल में जाकर इनाम को कलेक्ट करें।