Garena Free Fire Max में 06 अगस्त 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं कस्टम बंडल्स और स्किन्स

मुफ्त में पाएं कस्टम्स बंडल और स्किन्स (Image Credit : Garena)
मुफ्त में पाएं कस्टम्स बंडल और स्किन्स (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में मुफ्त आइटम पाने के लिए रिडीम कोड्स सबसे फायदेमंद तरीका है। हालांकि, गेम के अंदर इवेंट और मिशन्स भी है, जिन्हें पुरे करके फ्री में इनाम प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक रिडीम कोड्स में 12 कैरेक्टर्स होते हैं। ये कोड्स गरेना के द्वारा सर्वर के अनुसार रिलीज किये जाते हैं। ये सिमित समय के लिए उपलब्ध होते हैं। इन कोड्स को रिवॉर्ड रिडेम्पशन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपयोग कर सकते हैं।

खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में 06 अगस्त 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं कस्टम बंडल्स और स्किन्स नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं जो बिलकुल फ्री फायर की तरह फीचर्स प्रदान करता है।


Garena Free Fire Max में 06 अगस्त 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं कस्टम बंडल्स और स्किन्स

कस्टम्स बंडल्स

  • X99TK56XDJ4X
  • FF7MUY4ME6SC
  • J3ZKQ57Z2P2P
  • GCNVA2PDRGRZ
  • WEYVGQC3CT8Q
  • 3IBBMSL7AK8G
  • SARG886AV5GR
  • 4ST1ZTBE2RP9
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • B3G7A22TWDR7X

स्किन्स

  • FF11WFNPP956
  • Y6ACLK7KUD1N
  • MCPTFNXZF4TA
  • FF10GCGXRNHY
  • B6IYCTNH4PV3
  • W0JJAFV3TU5E
  • FF10617KGUF9
  • FF11DAKX4WHV
  • YXY3EGTLHGJX
  • FF119MB3PFA5
  • ZRJAPH294KV5
  • FF1164XNJZ2V
  • WLSGJXS5KFYR
  • FF11NJN5YS3E
  • FF11HHGCGK3B

यहां पर क्लिक करके प्रतिदिन के रिडीम कोड्स प्राप्त कर सकते हैं।

नोट : ये रिडीम कोड्स सिमित समय के लिए रिलीज किये जाते हैं। इन कोड्स का उपयोग अवधि के बीच करना पड़ता है। अगर कोड एक्सपायर हो जता है तो कोई भी इनाम प्राप्त नहीं होगा।


Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?

गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए खिलाड़ियों को रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना पड़ता है। अगर प्लेयर्स को वेबसाइट का इस्तेमाल करते नहीं आता है तो यहां पर स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल्स दी गई है:

स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स एकाउंट से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।

स्टेप 4: मेल में जाकर इनाम को कलेक्ट करें।

Edited by Sawan E-Sports