Garena Free Fire Max में 12 अगस्त 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं कैरेक्टर्स और वाउचर्स 

वाउचर्स और कैरेक्टर्स (Image Credit : Garena)
वाउचर्स और कैरेक्टर्स (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में स्टोर सेक्शन के अंदर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम मौजदू है। प्लेयर्स इन आइटम को स्टोर सेक्शन से डायमंड्स खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं। प्लेयर्स डायमंड्स को इंटरनेट प्लेटफॉर्म का यूज करके प्राप्त कर सकते हैं। इस करेंसी को खरीदने के लिए इन-गेम से पैसे खर्च करना होता है। हालांकि, कुछ गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। इस वजह से प्लेयर्स फ्री में आइटम खरीदने के लिए तरीके खोजते रहते हैं। प्लेयर्स रिडीम कोड्स का उपयोग करके आसानी से कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को हासिल कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में 12 अगस्त 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं कैरेक्टर्स और वाउचर्स नजर डालने वाले हैं।

Ad

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।


Garena Free Fire Max में 12 अगस्त 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं कैरेक्टर्स और वाउचर्स

गरेना फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए नीचे रिडीम कोड्स के विकल्प है:

कैरेक्टर्स

  • PCNF5CQBAJLK

वाउचर्स

  • HAYATOAVU76V
  • TJ57OSSDN5AP
  • FFPLUED93XRT
  • FFICDCTSL5FT
  • PACJJTUA29UU
  • FFBCLQ6S7W25
  • TFF9VNU6UD9J
  • RRQ3SSJTN9UK
  • R9UVPEYJOXZX

यहां पर क्लिक करके प्रतिदिन के रिडीम कोड्स प्राप्त कर सकते हैं।

नोट : ये रिडीम कोड्स सिमित समय के लिए रिलीज किये जाते हैं। इन कोड्स का उपयोग अवधि के बीच करना पड़ता है। अगर कोड एक्सपायर हो जता है तो कोई भी इनाम प्राप्त नहीं होगा।


Free Fire Max में रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर रिडीम कोड्स का यूज कैसे करें?

गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए रिवॉर्ड रिडेम्पशन की वेबसाइट बनाई है। यहां पर स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दी गई है।

स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स एकाउंट से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications