Free Fire Max में गेम के अंदर कॉस्मेटिक आइटम और बंडल के समेत स्किन काफी इस्तेमाल होने वाले आइटम है। ये आइटम प्लेयर्स के गेम को काफी बढ़ावा देते हैं। इन इनाम को खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। इन डायमंड्स को खरीदने के लिए प्लेयर्स को अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है। हालांकि, ये काफी एक्सपेंसिव होने के कारण प्लेयर्स इन डायमंड्स और कॉस्मेटिक इनाम को मुफ्त में पाने के लिए तरीके खोजते रहते हैं। इस वजह से गेमर्स रिडीम कोड्स का उपयोग करके फ्री में इनाम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में 14 अगस्त 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं कस्टम बंडल और स्किन्स नजर डालने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।
Garena Free Fire Max में 14 अगस्त 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं कस्टम बंडल और स्किन्स
कस्टम बंडल
- X99TK56XDJ4X
- SARG886AV5GR
- B3G7A22TWDR7X
- 4ST1ZTBE2RP9
- 8F3QZKNTLWBZ
- FF7MUY4ME6SC
- J3ZKQ57Z2P2P
- GCNVA2PDRGRZ
- WEYVGQC3CT8Q
- 3IBBMSL7AK8G
स्किन्स
- FF11WFNPP956
- FF1164XNJZ2V
- B6IYCTNH4PV3
- YXY3EGTLHGJX
- Y6ACLK7KUD1N
- MCPTFNXZF4TA
- FF119MB3PFA5
- FF11DAKX4WHV
- ZRJAPH294KV5
- WLSGJXS5KFYR
- W0JJAFV3TU5E
- FF10617KGUF9
- FF11NJN5YS3E
- FF11HHGCGK3B
- FF10GCGXRNHY
नोट : ये रिडीम कोड्स सिमित समय के लिए रिलीज किये जाते हैं। इन कोड्स का उपयोग अवधि के बीच करना पड़ता है। अगर कोड एक्सपायर हो जता है तो कोई भी इनाम प्राप्त नहीं होगा।
Free Fire Max में रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर रिडीम कोड्स का यूज कैसे करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए रिवॉर्ड रिडेम्पशन की वेबसाइट बनाई है। यहां पर स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दी गई है।
स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स एकाउंट से लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।