Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में कई लोगों को लॉगिन के मामले में दिक्कत आ रही है। यह समस्या कुछ समय से चल रही है। इसी बीच ज्यादातर लोगों की दिक्कतें खत्म हो गई हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं। Garena ने अब आधिकारिक तौर पर इस समस्या को लेकर जानकारी दे दी है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह स्टोरी पोस्ट की गई है:
डेवलपर्स ने साफ कर दिया है कि वो इस समस्या को खत्म करने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच उन्होंने डेवलपर्स को अच्छे नेटवर्क एरिया में जाकर लॉगिन करने की भी सलाह दी।
Free Fire MAX में चल रही लॉगिन की समस्या को लेकर Garena ने दिया बड़ा अपडेट, जल्द ही दिक्कतों का होगा अंत?
Free Fire MAX को खोलते समय कुछ खिलाड़ियों को लॉगिन के मामले में दिक्कत आ रही है। ज्यादातर लोगों के लिए यह समस्या दूर हो गई लेकिन कुछ अभी भी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इसमें "Network Connection Error” की दिक्कत बताई जा रही है। इसी के चलते गेम लोड ही नहीं हो पा रहा है। इसके बाद आपको “Connection Problem Report” का विकल्प दिख रहा होगा।
इन दोनों चीज़ों के अलावा कुछ लोगों को “Server is busy…Please wait for a while…” की दिक्कत बताई जा रही है। डेवलपर्स ने बताया है कि खिलाड़ी किसी स्थिर नेटवर्क में जाकर कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने ज्यादातर लोगों की समस्या को पूरी तरह से दूर कर दिया है लेकिन कुछ लोग अभी भी संघर्ष कर रहे हैं।
डेवलपर्स ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और ऐसे में आपको दिक्कत नहीं आएगी। कुछ लोगों को अपना अकाउंट खोने का डर है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। असल में यह डेवलपर्स की ओर से दिक्कत है। आपके अकाउंट में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है।