News : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर गरेना ने शेड्यूल के आधार पर Bermuda Dreams इवेंट सीरीज को जोड़ दी है। ये सीरीज Blaze of Glory, Angelic और Densho सीरीज समाप्त होने के बाद में पेश की गई है।गेम के अंदर पहला इवेंट प्रस्तुत भी हो गया है। ये सीरीज गेम के अंदर फरवरी तक रनिंग पर है। गेमर्स आकर्षक रिवार्ड्स, ऑउटफिट, पैन स्किन, मिली वेपन स्किन और अन्य इनाम को बिना डायमंड्स खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं। रिवार्ड्स को शेड्यूल किया गया है :Trendy Trophy – जनवरी 27 से जनवरी 31Maid Gone Mayhem Bundle – जनवरी 27 से फरवरी 9Cute to Kill – जनवरी 31 से फरवरी 6Backpack skin – फरवरी 3 से फरवरी 7Flying Pan – फरवरी 7 से फरवरी 9ये सभी रिवार्ड्स खिलाड़ियों को मुफ्त में मिलने वाले हैं। गरेना ने Free Fire Max में Bermuda Dreams इवेंट सीरीज के रिवार्ड्स का खुलासा किया View this post on Instagram Instagram PostFree Fire Max में Bermuda Dreams हाल ही में जोड़ा गया है। ये खिलाड़ियों को जनवरी और फरवरी वाले इवेंट्स प्रदान करने वाले हैं। गेम के अंदर दो इवेंट एक्टिव हो चुके हैं। गेमर्स बरमूडा सीरीज में जाकर इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं और मुफ्त में आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में मौजदू इवेंट और रिवार्ड्स Let's Play इवेंट Let's Play इवेंट (Image via Garena)Free Fire Max में Let's Play इवेंट गेम के अंदर एक्टिव है। प्लेयर्स पर्टिकुलर मैच खेल सकते हैं और रिवार्ड्स को क्लैम कर सकते हैं। यहां पर मिशन की जानकारी दी गई है:पांच मैच खेलकर मुफ्त में रैंडम लोडआउट लूट क्रेट ले 10 मैच खेलकर मुफ्त में गोल्ड रॉयल वाउचर ले (समाप्त होने की तारीख : फरवरी 28, 2023)20 मैच खेलकर मुफ्त में ट्रेंडी ट्रॉफी ले ये इवेंट गेम के अंदर 31 जनवरी 2023 तक रनिंग पर है। गेमर्स मैच खेलकर मिशन के आधार पर रिवार्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं।