Justin Bieber : प्रत्येक साल गरेना के डेवेलपर Free Fire को लॉन्च करने की खुशी में सालगिरह का सेलिब्रेशन करते हैं। इस साल मैक्स वर्जन का भी सेलिब्रेशन किया जा रहा है। ये सेलिब्रेशन प्रत्येक साल अगस्त महीने की एंडिंग में मनाया जाता है। इस बैटल रॉयल गेम के डेवेलपर सेलिब्रेशन के साथ कोलेब करते रहते हैं जो खिलाड़ियों को आकर्षित करते हैं। इस समय डेवेलपर Justin Bieber के साथ कोलेब कर रहे हैं। सालगिरह का सेलिब्रेशन कुछ दिनों पहले से शुरू हो गया है। हालांकि, 27 अगस्त 2022 को Justin Bieber का कोलेब किया जाएगा। हर गेमर्स इस फीचर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये बैटल रॉयल गेम के अनुभव को काफी बड़ा देगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में गरेना ने J.Biebs (Justin Bieber) को रिलीज करने का संभावित समय सामने आया नजर डालने वाले हैं। Free Fire Max में गरेना ने J.Biebs (Justin Bieber) को रिलीज करने का संभावित समय सामने आया View this post on Instagram Instagram PostFree Fire Max में शामिल होने वाले फीचर्स के बारे में गरेना के डेवेलपर ने एक पर्टिकुलर शेड्यूल प्रदान किया है। ये 24 अगस्त से शुरू हो गया है। नीचे प्लेयर्स को जानकारी दी गई है:24 अगस्त 2022 – कॉन्सर्ट प्रिव्यूव 24 अगस्त 2022 – डाउनलोड इन-गेम कॉन्सर्ट रिसोर्सेज 27 अगस्त 2022 – इन-गेम कॉन्सर्ट 30 अगस्त 2022 – ग्लोबल रिलीज ऑन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सितंबर – म्यूसिक वीडियो रिलीज प्लयेर्स इन सभी फीचर्स को प्रतिदिन एक्सेस करके आनंद ले सकते हैं। इस वजह से गेमर्स इन फीचर्स को मिस ना करें। गेमर्स गेम के अंदर मौजदू रिसॉर्स पैक कैसे डाउनलोड करें?गेम के अंदर रिसॉर्स पैक (Image Credit : Garena)रिसॉर्स पैक को डाउनलोड करें। यहां पर दी गई सलाह के अनुसार अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं:स्टेप 1: प्लेयर्स को स्क्रीन के राइट साइड में डाउनलोड आइकॉन बटन पर टच करना होगा। डाउनलोड सेंटर खुल जाएगा। स्टेप 2: उसके बाद में इवेंट तब पर टच करें और साइबर रेव विकल्प पर टच करके डाउनलोड करें। रिसॉर्स पैक डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।