Free Fire Max में Gather The Light इवेंट की सलाह : मुफ्त में पाएं रिवॉर्ड्स

Gather the Light इवेंट (Image via Garena)
Gather the Light इवेंट (Image via Garena)

Gather The Light Event : Free Fire Max में गरेना ने न्यू इवेंट पेश कर दिया गया है। ये इवेंट खिलाड़ियों को एक्सक्लूसिव और महंगे रिवॉर्ड्स प्रदान करते हैं। इसलिए, इन-गेम खास मौकों पर नई सीरीज जोड़ी जाती है। अक्टूबर 2022 में डेवेलपर ने दिवाली के खास मौके पर Light Fest सीरीज को भारतीय सर्वर पर जोड़ा है। ये इवेंट 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रस्तुत है। गेमर्स 24 अक्टूबर को खास आइटम प्राप्त कर सकेंगे।

हालांकि, यूजर्स को इन इवेंट में मुफ्त में अनोखे इनाम भी मिलने वाले हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पूरा पढ़े।


Free Fire Max में Gather The Light इवेंट की सलाह : मुफ्त में पाएं रिवॉर्ड्स

youtube-cover

Garena Free Fire Max के डेवेलपर ने पहला मेजर इवेंट लाइट फेस्ट, Gather The Light 7 अक्टूबर 2022 को जोड़ा था। इसमें से खिलाड़ियों को मुफ्त में आइटम मिल रहे हैं। यूजर्स लाइट टोकन्स का उपयोग करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें दो फेस मौजदू है। रिवॉर्ड फीचर्स पाने के लिए एक्सचेंज स्टोर है।

एक्सचेंज स्टोर (Image via Garena)
एक्सचेंज स्टोर (Image via Garena)

Free Fire Max में दूसरा फेस 14 अक्टूबर के करीब जोड़ दिया जाएगा। इसमें मुफ्त बंडल और इमोट मिलने वाला है। यहां पर फेस के मुताबिक Gather the Light इवेंट में मिलने वाले आइटम की जानकारी दी गई है:

फेस 1 एक्सचेंज स्टोर

फीचर लैजेंड्री गन स्किन (ये 249 टोकन में रिडीम होंगी):

  • Vector - FFWS 2021
  • Kingfisher - Moonlight Ballad
  • AWM - Wavebreaker Kaze
  • M1014 - Enhanced Armor

फीचर पेट्स (ये 119 लाइट टोकन्स में रिडीम होंगी):

  • Detective Panda
  • Ottero
  • Finn
  • Agent Hop

पेस 2 एक्सचेंज स्टोर (14 अक्टूबर से शरू)

फीचर इमोट (सिर्फ एक रिडीम होगा):

  • FFWS 2021
  • Great Conductor
  • One-finger Pushup
  • Let's Go

फीचर कस्टम बंडल्स (सिर्फ एक रिडीम होगा):

  • Ruthless Jinx बंडल
  • Cyber Bounty Chaser बंडल
  • Queen Boxer बंडल
  • Oldrim Queen बंडल

एक्सचेंज स्टोर में खिलाड़ियों को मुफ्त में कार्ड, वाउचर, गन क्रेट और अन्य इनाम मिलने वाले हैं। गेमर्स यहां पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।

मिशन पूरा करके लाइट टोकन (Image via Garena)
मिशन पूरा करके लाइट टोकन (Image via Garena)

Free Fire Max में ये सभी इनाम खिलाड़ियों को मुफ्त में लाइट टोकन्स से मिलने वाले हैं। ये टोकन्स कुछ इस प्रकार मौजदू मिशन से मिलने वाले हैं, जो हर दिन 4 am को रिसेट होते हैं।

  • एक बार लॉगिन करें - एक टोकन
  • बैटल रॉयल मोड में 20 मिनट खेले - तीन टोकन्स
  • बैटल रॉयल मोड में पांच कील करें - तीन टोकन्स
  • बैटल रॉयल मैच में दो बार खेले - तीन टोकन्स
  • क्लैश स्क्वाड मोड में एक मैच फ्रेंड के साथ खेले - तीन टोकन्स
  • क्लैश स्क्वाड मोड में एक कील हेडशॉट मारकर करें - तीन टोकन्स
  • क्लैश स्क्वाड मोड में दो बार बूयाह करें - तीन टोकन्स

Free Fire Max में गेमर्स इन टोकन्स को प्राप्त करके आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं। इन टोकन का उपयोग एक्सचेंज स्टोर में होगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications