Free Fire Max में Moco Store इवेंट से पाएं Cosmic Drachen Skywing, Booyah!, Balloon इमोट और अन्य रिवार्ड्स 

पाए Cosmic Drachen Skywing, Booyah! Balloon इमोट और अन्य रिवार्ड्स (Image via Garena)
पाए Cosmic Drachen Skywing, Booyah! Balloon इमोट और अन्य रिवार्ड्स (Image via Garena)

Event : Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने एक बार फिर से हालिया में Moco स्टोर को भारतीय सर्वर पर जोड़ दिया है। इस समय प्लेयर्स सबसे महंगे इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। इस स्टोर में दो सेक्शन प्रदान किए गए हैं। जैसे ग्रैंड और बोनस प्राइज पूल आदि। इन दोनों में अलग-अलग प्रकार के आइटम प्राप्त होंगे। प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करके लक रॉयल से आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

गेम के अंदर Moco स्टोर 15 नवंबर 2022 को जोड़ा गया था। ये इवेंट 22 नंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। इस आर्टिकल में हम आइटम को प्राप्त करने के लिए जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire Max में Moco Store इवेंट से पाएं Cosmic Drachen Skywing, Booyah!, Balloon इमोट और अन्य रिवार्ड्स

youtube-cover

Free Fire Max में लक रॉयल के अंदर Moco स्टोर सबसे फायदेमंद स्त्रोत है। प्लेयर्स फेडेड व्हील का उपयोग करके आसानी से स्पिन के दौरान डायमंड्स खर्च कर सकते हैं और आइटमों को प्राप्त कर सकते हैं। प्लेयर्स प्राइज पूल से ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज में हिस्सा लेकर आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं।

हर सेक्शन में मौजदू आइटम की लिस्ट:

ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज आइटम (Image via Garena)
ग्रैंड प्राइज आइटम (Image via Garena)
  • Cosmic Drachen
  • Winterland Sledge
  • Floating Cloud
  • Ultra Spaceship
  • Flame Wings
  • Skywing Mk1

बोनस प्राइज

बोनस प्राइज आइटम (Image via Garena)
बोनस प्राइज आइटम (Image via Garena)
  • Booyah! Balloon
  • Booyah Sparks
  • Captain Booyah
  • More Practice
  • All in Control
  • Debugging

आइटम सिलेक्ट करने के बाद में प्लेयर्स स्पिन करके इनाम को हासिल कर सकते हैं। हर स्पिन पर डायमंड्स की संख्या में वृद्धि देखने को मिलेगी।

  • Skull Hunter वेपन लूट क्रेट
  • Cube फ्रेग्मेंट
  • डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने तारीख : 31 दिसंबर 2022)
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने तारीख : 31 दिसंबर 2022)
  • Two previously selected आइटम

स्पिन करने पर डायमंड्स की संख्या में वृद्धि देखने को मिलने वाली है। नीचे प्लेयर्स स्पिन के विकल्प दिख सकते हैं:

  • 1st स्पिन : 9 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन : 19 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन : 49 डायमंड्स
  • 4th स्पिन : 99 डायमंड्स
  • 5th स्पिन : 199 डायमंड्स
  • 6th स्पिन : 499 डायमंड्स

Free Fire Max में Moco स्टोर से Skywing और इमोट से कैसे खरीद सकते हैं?

गेमर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आइटम को प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को डिवाइस में Free Fire Max गेम को ओपन करना होगा। उसके बाद में प्लेयर्स को लक रॉयल को ओपन करना होगा।

स्टेप 2: प्लेयर्स को मोको स्टोर वाले फीचर पर टच करना होगा। हर सेक्शन में जाकर आइटम को चयन करें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: जैसे ही कन्फर्म करते हैं। उसके बाद में 9 डायमंड्स के विकल्प का बटन दिख जाएगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications