Free Fire MAX में Kingfisher Song of Hana आयटम्स को किस तरह से हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में ढेरों गन स्किन्स आती है। थोड़े समय पहले ही गेम में एक नई स्किन्स को जोड़ा गया है। इस आर्टिल्स में हम पूरे वेपन रॉयल में खास इनाम को पाने के तरीके को लेकर बात करने वाले हैं।


Free Fire MAX में Kingfisher Song of Hana उपलब्ध हो गया है

youtube-cover

जैसा लीक्स में बताया गया था, Kingfisher Song of Hana अब नए वेपन रॉयल में उपलब्ध हो गई है। इसे भारतीय सर्वर पर आखिर लाया गया है और कुछ दिन से ऐ वैसे भी हो गए हैं और 31 दिनों तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि इस स्किन को हासिल करने के लिए एक स्पिन करने की कीमत 40 डायमंड्स हैं। साथ ही 10+1 स्पिन की कीमत 400 डायमंड्स है। आप प्राइज पूल में से एक इनाम पा सकते हैं। साथ ही आप Weapon Royale वाउचर को इवेंट्स में से स्पिन करके हासिल कर सकते हैं।

Kingfisher – Song of Hana एक शानदार स्किन है। इसके साथ आपको ट्रायल कार्ड्स, प्ले कार्ड्स, लोडआउट आयटम्स, परमानेंट स्किन समेत कई चीज़ें मिलेगी थोड़े स्पिंस करने के बाद अगर किस्मत रहती तो फिर जरूर ही स्किन आपको मिल सकती है।


Free Fire MAX में स्पिन करके इनाम कैसे हासिल करें?

आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और फिर Luck Royale सेक्शन में जाएं।

आपको Weapon Royal सेक्शन में जाना होगा (Image via Garena)
आपको Weapon Royal सेक्शन में जाना होगा (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको Weapon Royale को मेन्यू में से चुनना होगा और फिर आपको स्पिन करने होंगे।

आपको यहां पर स्किन्स हासिल करने होंगे (Image via Garena)
आपको यहां पर स्किन्स हासिल करने होंगे (Image via Garena)

स्टेप 3: आपको स्पिन करने के बाद डायमंड्स कटते जाएंगे और फिर किस्मत रहने पर इनाम मिलेंगे।

इस इवेंट में जरूर ही थोड़ा रिस्क है क्योंकि यह पक्का नहीं है कि आपको स्किन मिलेगी या नहीं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications